29 अप्रैल 2020 को वो मनहूस दिन था जिस दिन बॉलीवुड के जबरदस्त अभिनेता इरफान खान का निधन हुआ था। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाले इरफान खान ने कई यादगार फिल्मों में काम किया। उनके द्वारा बोले गए कई डायलॉग आज भी लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए है।
इरफान की आवाज में अलग ही दम था, वो जब भी कोई डायलॉग बोलते तो वो अमर हो जाता था। इरफान की दीवानगी सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी रही। हॉलीवुड में भी इरफान ने कई बहेतरीन फिल्मों में काम किया और वहां भारत का नाम रौशन किया। लेकिन 29 अप्रैल 2020 को वो बॉलीवुड और हॉलीवुड को वीरान कर के चले गए।
मरने से पहले इरफान ने बॉलीवुड को कई जबरदस्त फिल्मों दी और उन्हीं में से एक फिल्म थी जज्बा। इस फिल्म में इरफान के साथ पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन नजर आई थी। इस फिल्म में इरफान खान ने एक पुलिस ऑफिस का दमदार किरदार निभाया था, साथ ही ऐश्वर्या राय के साथ उनकी जोड़ी को भी लोगों ने काफी पसंद किया था।
ऐसे ही ऐश और इरफान को लेकर एक खबर सामने आई थी। एक इंटरव्यू के दौरान जब इरफान खान से किसी ने पूछा था कि वो किस बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ रोमांस करना चाहेंगे तो इसपर इरफान ने बिना हिचकिचाए कहा था कि वो ऐश्वर्या के साथ रोमांस करना पसंद करेंगे। लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। ऐश के साथ रोमांस करने से पहले ही इरफान इस दुनिया को छोड़ कर चले गए और उनकी ये इच्छा अधूरी ही रह गई।