Alaya F Bold Photos: अलाया एफ (Alaya F) अपनी अपकमिंग फिल्म फ्रेडी को लेकर इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं. अलाया एफ (Alaya F New Movie) फिल्म ‘फ्रेडी’ में कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आने वाली हैं. अलाया एफ सोशल मीडिया पर भी इन दिनों खूब एक्टिव हैं, वह हर दिन फैंस के लिए नई फोटोज और वीडियो शेयर कर रही हैं. फैंस भी अलाया (Alaya F New Photos) के बोल्ड अवतार को देखना बिल्कुल मिस नहीं करते हैं.
कबीर बेदी (Kabir Bedi) की नातिन अलाया एफ इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘फ्रेडी’ को लेकर खूब लाइमलाइट बटोर रही हैं. अलाया ‘फ्रेडी’ के प्रमोशन्स को लेकर भी खूब बिजी चल रही हैं. प्रोमोशन्स के दौरान वह बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. प्रमोशनल इवेंट्स के लुक्स की झलक अलाया (Alaya F New Photos) फैंस के लिए सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रही हैं. हाल ही में अलाया (Alaya F New Movie) का ब्लू आउटफिट लुक इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

अलाया एफ (Alaya F) ने लेटेस्ट तस्वीरों में हॉट ब्लू कलर का ऑफ शॉल्डर जंपसूट कैरी किया है. अलाया (Alaya F Photos) का यह लुक बेहद खूबसूरत है. एक्ट्रेस ने सटल मेकअप के साथ बालों को पोनी में बांधा है. अलाया की इन तस्वीरों पर नेटीजन्स खूब प्यार लुटा रहे हैं.

अलाया (Alaya F) एफ ब्लू जंपसूट में कातिलाना लग रही हैं. साथ ही फ्रेडी फिल्म एक्ट्रेस ने शोल्डर लेस आउटफिट होने का भरपूर फायदा उठाते सेंसुअस अंदाज में अपना बॉडी टैटू फ्लॉन्ट किया है. अलाया (Alaya F Body Tattoo) के कंधे पर दिख रहा ये पंख का टैटू बेहद सिजलिंग लग रहा है. अलाया की इस तस्वीरे ने फैंस को खूब इंप्रेस किया है.

अलाया (Alaya F Instagram) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं, उनकी हर तस्वीर और वीडियो इंटरनेट पर वायरल होती है. रेड सोफे पर सिजलिंग अंदाज में पोज करती कार्तिक आर्य़न (Kartik Aryan) की इस एक्ट्रेस के बोल्ड लुक ने नेटीजन्स को दीवाना बना दिया है.

बता दें, अलाया एफ (Alaya F Freddy Release Date) की नई फिल्म 2 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. फ्रेडी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बज बना हुआ है, फिल्म में अलाया का कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) के साथ लव इंटरेस्ट दिखाया गया है.