जहान्वी कपूर को वन पीस ड्रेस रात में पहनना पड़ा भाई, लाइट पड़ते ही बिगड़ा सारा मामला हो गई उप्स मोमेंट का शिकार.जहान्वी कपूर को रात के वक्त वन पीस ड्रेस पहनना पड़ा भारी, लाइट पढ़ते ही बिगड़ गया सारा काम हो गई उप्स मोमेंट का शिकार. जहान्वी कपूर को वन पीस ड्रेस रात में पहनना पड़ा भाई, लाइट पड़ते ही बिगड़ा सारा मामला हो गई उप्स मोमेंट का शिकार.
बॉलीवुड हीरोइनों कई बार ड्रेस पहनते वक्त ऐसी गलती कर देती हैं कि वो ऊप्स मोमेंट का शिकार हो जाती हैं। ऐसा ही कुछ एक बार बॉलीवुड एक्ट्रेस जहान्वी कपूर के साथ भी हुआ, जब एक्ट्रेस ने रात को ऐसी ड्रेस पहन ली की वो उप्स मोमेंट का शिकार हो गयी। दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें देख जा रही है जिसमें जहान्वी कपूर अपनी बहन खुशी कपूर और पिता बोनी कपूर के साथ नजर आ रही है, ये रात के वक्त का है। इसी दौरान जाह्नवी कपूर पैपराजी के कैमरे से बचती नजर आती है।
इसमें आप देखे सकते हैं कि जाह्नवी ने पर्पल रंग का प्रिटेंड वनपीस पहना हुआ है। एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए लाइट मेकअप के साथ ओपन हेयर किए हुए हैं जो उनकी ड्रेस पर काफी जच रहे हैं। इस दौरान फोटोग्राफर्स जाह्नवी, खुशी और बोनी कपूर से एक साथ आकर पोज देने को कहते हैं। सबसे पहले बोनी कपूर आगे आते हैं, लेकिन जाह्नवी और खुशी कैमरे से बचती नजर आती हैं।
लेकिन इसी दौरान जब कैमरे की लाइट एक्ट्रेस के कपड़े पर पड़ती है और उनके अंडरगारमेंट्स झलक जाते हैं। इस दौरान फोटोग्राफर के बार-बार कहने पर भी अभिनेत्री ने एक भी बार कैमरे के सामने पोज़ नहीं दिए। जानवी कपूर खुशी की आड़ में छुपते-छुपाते गाड़ी में बैठ जाती है, इस दौरान वह कहती है कि मुझे बहुत तेज नींद आ रही है इसलिए मैं फोटोस नहीं खिंचवा सकती हू।