रानू मंडल एक ऐसा नाम है जिसे शायद ही कोई नहीं जानता हो! रानू मंडल ने बॉलीवुड में अपनी गायकी से नाम और पैसा दोनों कमाए! एक समय रानू मंडल भीख मांग कर गुजारा कर रही थी! मगर वह भी समय आया जब रानू मंडल की जिंदगी बदल गई और वह एशो आराम से अपनी जिंदगी व्यतीत करने लगी! रानू मंडल की कहानी को गौर से देखा जाए या सुना जाए तो यह समझ आता है कि कई बार किस्मत किस कदर मेहरबान हो जाती है! रानू मंडल की जिंदगी में भी किस्मत का चमत्कार दिखा है! किसी ने कभी भी यह उम्मीद नहीं की होगी कि रानू मंडल की जिंदगी इस कदर बदल जाएगी! रानू मंडल ट्रेन में भीख मांगकर गुजारा करती थी! वह गाने गाती थी! इसी दौरान एक शख्स ने उनका एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया! इसके बाद वह वीडियो काफी वायरल हो गया!
रानू मंडल की आवाज लता मंगेशकर की आवाज की कॉपी थी! लोगों ने इस आवाज को बेहद पसंद किया! रातों-रात रानू मंडल सोशल मीडिया स्टार बन गई! उसके बाद रानू मंडल के कुछ और वीडियो वायरल हुए! बॉलीवुड को भी इसमें अपना फायदा नजर आया! उन्हें भी टीआरपी चाहिए होती है!टीआरपी के लिए बॉलीवुड के कुछ शो में रानू मंडल को बुलाया गया! इसी दौरान ही हिमेश रेशमिया ने भी रानू मंडल को एक गाना गाने का मौका दिया! और रानू मंडल ने उस गाने की कुछ लाइनों में अपनी आवाज दी! इसके बाद रानू मंडल को अन्य स्टेज शो भी मिलने शुरू हो गए! जिस लड़के ने रानू मंडल का वीडियो बनाया शुरुआत में वायरल किया था! रानू मंडल के मैनेजर के रूप में उस लड़के ने काम किया!
हालांकि कुछ समय बाद रानू मंडल दिखनी बंद हो गई! क्योंकि इस प्रकार की चीजें कुछ समय के लिए ही होती है! रानू मंडल के पास व्यवहार करने का अनुभव नहीं था! क्योंकि वह एक भिखारी थी! इसलिए कई बार उनके व्यवहार की आलोचना भी हुई! मगर रानू मंडल जिस तरह का काम कर रही थी उसमें सिर्फ हुनर नहीं चाहिए होता है! इससे आगे भी बहुत सारी चीजें चाहिए होती है! एक रिपोर्ट के मुताबिक हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपने गाने की कुछ लाइनें गंवाने के लिए ₹7 लाख रूपये दिए थे! इसके अलावा उन्हें शो के जरिए जिनमें वह गाने गाती थी वहां से भी कमाई होती थी! एक शौ के लिए वह दो से ₹3 लाख रूपये लेती थी! एक वेबसाइट रिपोर्ट्स के मुताबिक रानू मंडल की कुल संपत्ति 40 लाख रुपए के आसपास थी!