जैक कैलिस को बुढ़ापे में चढ़ा जवानी का जोश, 206 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर गेंदबाजो की उड़ाई धज्जियां

जैक कैलिस (Jacques Kallis) का नाम दक्षिण अफ्रीका के धुरंधर बल्लेबाजों में शुमार था। 30 जुलाई 2014 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले कैलिस इस समय 47 साल के हैं लेकिन उन्हें देखकर लगता ही नहीं है कि वो कुछ सालों में 50 साल के हो जाएंगे। इसका उदहारण उन्होंने यूएस मास्टर्स टी10 लीग 2023 में दिखाया है। शनिवार को टेक्सास चार्जर्स बनाम कैलिफ़ोर्निया नाइट्स के मुकाबले में उन्होंने इस झलक दिखाई और 206 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर गेंदबाजो की जमकर खबर ली।

जैक कैलिस ने ली गेंदबाजों की खबर

शनिवार को यूएस मास्टर्स टी10 लीग 2023 के चौथे मुकाबले में टेक्सास चार्जर्स और कैलिफ़ोर्निया नाइट्स की भिड़ंत हुई जहाँ कैलिफ़ोर्निया की तरफ से जैक कैलिस (Jacques Kallis) ने तूफानी बल्लेबाजी की और अर्धशतक जमाया। इस मुकाबले में उन्होंने 206 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर गेंदबाजो की धज्जियां उड़ा दी। कैलिस ने इस मैच में 31 गेंदों का सामना किया और 8 चौके-3 छक्के की मदद से 64 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी इसी दमदार पारी के दम पर कैलिफ़ोर्निया की टीम को 48 रन से शानदार जीत मिली।

बता दें कि इस मैच में कप्तान सुरेश रैना ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी, जिसके जवाब में कैलिफ़ोर्निया की टीम ने 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। इसके जवाब में टेक्सास की टीम 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 110 रन ही बना पाई।

शानदार रहा है जैक कैलिस का करियर

गौरतलब है कि जैक कैलिस (Jacques Kallis) का क्रिकेट करियर शानदार रहा है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी की है और टीम को जीत भी दिलाई है। उन्होंने अफ्रीका के लिए 116 टेस्ट, 328 वनडे और 25 टी20 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 13289 रन, 11579 रन और 666 रन निकले हैं।

वहीं, गेंदबाजी करते हुए उन्होंने टेस्ट में 292 विकेट, वनडे में 273 विकेट और टी20 12 विकेट चटकाए हैं। बता दें कि जैक कैलिस (Jacques Kallis) आईपीएल में भी जलवा दिखा चुके हैं। उन्होंने 98 मैचों में 2427 रन बनाने के साथ 65 विकेट अपने नाम किये हैं।

यहाँ देखें मैच का स्कोरकार्ड

टेक्सास चार्जर्स

Texas Chargers innings
credit: cricbuzz

कैलिफ़ोर्निया नाइट्स

California Knights innings
credit: cricbuzz