Rinku Singh: भारत और आयरलैंड के बीच कल दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया। इस एकतरफा मैच को टीम इंडिया ने 33 रनों से जीत लिया। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अपने पूरे 20 ओवर के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रनों का स्कोर खड़ा किया था। उनकी टीम की तरफ से रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने बेहतरीन पारी खेली। अपना दूसरा ही मैच खेल रहे इस युवा खिलाड़ी ने 21 गेंदों में 38 रन ठोके। सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी पारी को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दिए।
रिंकू सिंह का अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में भी धमाल
डबलिन में कल यानि 20 अगस्त को 3 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 में भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) की टीमें आमने-सामने थी। टॉस जीता था आयरलैंड की टीम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत ठीक-ठाक रही। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 29 रन जोड़े। ऋतुराज गायकवाड़ ने 58 रनों की पारी खेली। वहीं मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने उतरे रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपने आईपीएल के फॉर्म को यहां भी बरकरार रखा। अपना दूसरा ही मैच खेल रहे रिंकू (Rinku Singh) ने 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 21 गेंदों में 38 रन ठोके।
यह भी पढ़ें: मिचेल सेंटनर ने डाइव लगाकर एक हाथ से लपका शानदार कैच, बल्लेबाज भी रह गया हक्का-बक्का, वायरल हुआ VIDEO
सोशल मीडिया पर फैंस का कुछ ऐसा रिएक्शन रहा