टीम इंडिया ने सीरीज के पहले टेस्ट मैच में अपना शिकंजा कस लिया है. मैच के चौथे दिन चायकाल तक दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट गंवाकर 22 रन बना लिए हैं. अफ्रीकी टीम को पहला झटका एडेन मार्करम (1) के रूप में लगा.
उन्हें मोहम्मद शमी ने अपनी बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड किया. आपको बता दें अफ्रिका को चौथी पारी में भारत ने 305 रन का लक्ष्य दिया था. चायकाल के बाद अब भी दक्षिण अफ्रीका को 283 रन बनाने हैं. फिलहाल कप्तान डीन एल्गर 9 रन और कीगन पीटरसन 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
इससे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 174 रन बनाए. पहली पारी में उसे 130 रन की बढ़त हासिल हुई थी. भारत की ओर से दूसरी पारी में विकेटकीपर रिषभ पंत ने सबसे अधिक 34 रन बनाए जबकि पहली पारी के शतकवीर केएल राहुल ने 23 रन का योगदान दिया.
साउथ अफ्रीका के लिए पेसर रबाडा और जानेसन ने 4-4 विकेट हासिल किये. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आये शमी ने आते ही चौका जड़कर अपने तेवर दिखा दिए. हालांकि शमी दो चौके लगाने के बाद पवेलियन लौट गये.
दूसरी पारी में शमी ने गेंदबाजी से भी कमाल करते हुए विकेट हासिल किया. शमी ने अफ्रीका की पहली पारी में भी कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किये थे. शमी ने अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक विकेट हासिल करने के मामले में जहीर खान को पीछे छोड़ा.