देशभक्त हो तो राशिद खान जैसा, लाइव मैच में किया ऐसा काम पूरी दुनिया कर रही सलाम

इंग्लैंड में फिलहाल द हंड्रेड मेंस टूर्नामेंट खेला जा रहा है|

इस 100 गेंदों वाले टूर्नामेंट में कई देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं| अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान भी इस लीग में खेल रहे हैं| इसके बाद राशिद खान एक बार फिर आईपीएल में खेलने वाले हैं|

हालांकि द हंड्रेड मे बीती रात राशिद खान की टीम को हार का सामना करना पड़ा और ट्रेंट रॉकेट्स की टीम एलिमिनेटर मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

बीती रात खेले गए मैच के दौरान राशिद खान ने कुछ ऐसा काम किया है जिसे देखकर पूरी दुनिया उन्हें सलाम कर रही है। दरअसल, जब साउदर्न ब्रेव के खिलाफ राशिद मैदान पर उतरे तो राशिद खान के चेहरे पर अफगानिस्‍तान का झंडा बना हुआ था|

उस दृश्य को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो जैसे वो ये कहना चाह रहे थे कि वो अपने देश से बहुत प्यार करते हैं। राशिद खान इस मुकाबले में एक भी विकेट नहीं ले पाए और उनकी गेंदों पर बल्लेबाजों ने खूब रन बनाये।

अब उनका द हंड्रेड में सफर खत्म हो चुका है लेकिन अभी आईपीएल की कहानी बाकी है और उनकी फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही ये साफ कर चुकी है कि राशिद दूसरे चरण में खेलते हुए नजर आएंगे।

छविआपको बता दें ट्रेंट रोकेट्स ने पहले खेलते हुए मैच में 100 गेंदों पर 96 रन बनाये जवाब में साउदर्न ब्रेव ने 3 विकेट खोकर 68 गेंदों पर 97 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया| फाइनल में अब साउदर्न ब्रेव का मुकाबला मोईन अली की टीम होगा|

Leave a Comment