दो शादियां और ना’बालि’ग उम्र में नौकरानी से से#क्स, कुछ ऐसी रही है ओम पूरी की जिंदगी…

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ओम पुरी से जुड़े किस्से आज भी लोगों के बीच सुनने को मिलते रहते हैं. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की दुनिया में अपना हुनर ​​साबित करने वाले ओम पुरी का जन्म 18 अक्टूबर 1950 को हुआ था. अंबाला में जन्मे ओम पुरी का बचपन उथल-पुथल मे. बीता. जिसके चलते उन्हें होटल में बर्तन.भी धोने पड़े। उन्होंने कोयला बीनने का भी काम किया। लेकिन फिल्मों में आने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनकी एक्टिंग के लाखों लोग दीवाने थे. हालांकि फिल्मों के अलावा उनकी निजी जिंदगी भी सुर्खियों में रही. उनके नाम पर कई विवाद भी हैं. बताया जाता है कि 14 साल की उम्र में ही नौकरानी के साथ सं”बंध बनाए थे.

दरअसल, ओम पुरी ने दो शादियां की थीं. उनकी दूसरी पत्नी नंदिता पुरी ने उन पर ‘अनलाइकली हीरो: द स्टोरी ऑफ ओम पुरी’ किताब लिखी थी. इस किताब में उन्होंने ओम पुरी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए. नंदिता ने किताब में अपने बचपन से लेकर बुढ़ापे तक की कहानियों का जिक्र किया था.

किताब में बताया गया है कि ओम पुरी जब 14 साल के थे, तब उनका एक 55 साल की नौकरानी से अफेयर चल रहा था. इस बारे में जब एक्टर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आप मुझे एक बात बताएं, इसमें गलती 14 साल के बच्चे की है या 55 साल की महिला की? ओम पुरी की पत्नी नंदिता ने अपनी किताब में बताया कि मामा के घर में लाइट बंद होने के बाद नौकरानी ने ओ मपुरी को पकड़ लिया था और उसके साथ संबंध बनाए थे. इतना ही नहीं नंदिता ने नौकरानी को ओम पुरी का पहला प्यार बताया था.

इसके अलावा, नंदिता ने अपनी किताब में यह भी खुलासा किया कि ओम पुरी एक महिला के साथ भी रिश्ते में थे जो उनके बीमार पिता की देखभाल करती थी. उस समय ओम पुरी 37 साल के थे. इस बारे में ओम पुरी ने कहा था, वह मेरे लिए दासी नहीं थीं.

Leave a Comment