सुपरस्टार शाहरुख खान चोटिल होने की खबरों के बीच मुंबई हवाई अड्डे पर स्वस्थ नजर आए। सर्जरी के बाद न पट्टी दिखी न टांके, ऐसे में लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। अमेरिका के लॉस एंजिलिस में अभिनेता की नाक पर मामूली चोट लगने की खबरें सामने आई थी।
खान के एक करीबी सूत्र ने से कहा, ‘‘ यह खबरें गलत हैं।” मुंबई हवाई अड्डे पर खान एक दम स्वस्थ नजर आए और उनके चेहरे पर चोट का कोई निशान नहीं था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में वह नीले रंग की ‘हुडी’ और काली टोपी, हल्के नीले रंग की जींस और पीले रंग का चश्मा पहने नजर आए।
इस दौरान किंग खान के साथ उनकी पत्नी गौरी खान और बेटा अबराम खान भी साथ थे। जहां लोगों ने खान को ठीक- ठीक देखकर राहत की सांस ली, तो वहीं लोग सर्जरी की झूठी अफवाह फैलाए जाने को लेकर नाराज हैं।
वीडियो में देख सकते हैं कि शाहरुख खान हवाई अड्डे से सीधा अपनी कार में घर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उन्होंने किसी से बात नहीं की। शाहरुख खान के चोटिल होने की खबरें आने के बाद मंगलवार को ट्विटर पर #शाहरुखखान ‘ट्रेंड’ करने लगा था।