परिवार और बच्चों की खातिर इन 10 एक्ट्रेसेस ने रातों-रात छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री, बने-बनाए करियर को मा’री लात

फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने अपने परिवार के लिए या फिर शादी होते ही फिल्मों को टाटा, बाय-बाय कह दिया था। हमारी इस खास रिपोर्ट में देखिए…

सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre)
जानी मानी एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। उन्हें फिल्म बॉम्बे के गाने हम्मा-हम्मा से फेम मिला था। 12 नवंबर 2012 को सोनाली ने गोल्डी बहल से शादी की। इसके बाद से वे केवल परिवार पर ही ध्यान लगाती हैं।

असिन (Asin Thottumkal)
कई हिट साउथ और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस असिन (Asin Thottumkal) ने साल 2016 में बिजनेसमैन राहुल से शादी की थी। इसके बाद उन्होंने काम से हमेशा के लिए दूरी बना ली थी।

बबीता (Babita)
एक्ट्रेस बबीता (Babita) ने 23 साल की उम्र में रणधीर कपूर से शादी की थी। इंडस्ट्री छोड़ने से पहले उन्होंने 19 फिल्में की थीं। शादी के बाद वे अपने परिवार पर ध्यान देने लगीं। इसके साथ ही बबीता ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी।

ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna)
ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) को भला कौन नहीं जानता होगा? एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार से शादी की है। अक्षय से शादी से पहले ट्विंकल खन्ना ने कई फिल्मों में काम किया था लेकिन शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। अब वे एक लेखक के तौर पर एक पेशेवर बन गई हैं।

भाग्यश्री (Bhagyashree)
सलमान खान की हिट फिल्म मैंने प्यार किया की एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) का नाम भी इस फेहरिस्त में शुमार है। 19 साल की उम्र में भाग्यश्री ने हिमालय से शादी की और अपना घर बसाया। इसके बाद उन्होंने कभी फिल्म इंडस्ट्री की तरफ मुड़कर नहीं देखा। हाल ही में वे बिग बॉस 15 में नजर आई थीं।

मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Sheshadri)
80 और 90 के दशक की जानीमानी एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Sheshadri) ने हीरो, घायल और दामिनी जैसी फिल्मों से नाम बनाया। बाद में मीनाक्षी शेषाद्रि ने हरीश नाम के इन्वेस्टमेंट बैंकर से शादी कर अपनी अलग दुनिया बसा ली। यहां से वे फिल्म इंडस्ट्री से काफी दूर चली गईं।

मंदाकिनी (Mandakini)
एक्ट्रेस मंदाकिनी (Mandakini) ने राम तेरी गंगा मैली से अच्छा खासा फेम पाया था। उन्होंने एक बौद्ध साधु से शादी की और फिर इंडस्ट्री से दूर चली गईं। फिलहाल वे मुंबई में हैं और तिब्बत के स्पेशल योगा क्लास चलाती हैं।

नीतू सिंह (Neetu Singh)
एक्ट्रेस नीतू सिंह (Neetu Singh) ने दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर से शादी की थी। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया था लेकिन शादी के बाद नीतू ने फिल्मों से दूरी बनाना शुरू कर दिया। अब वे सालों बाद जुग-जुग जियो फिल्म का हिस्सा बनने जा रही हैं।

सायरा बानो (Saira Banu)
दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो (Saira Banu) का नाम भी इसी लिस्ट का हिस्सा है। वे एक शानदार एक्ट्रेस थीं लेकिन साल 1966 में दिलीप कुमार से शादी करने के बाद उन्होंने परिवार को ही अपना काम बना लिया था।

नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar)
एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) ने साल 2005 में तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू से शादी की थी। इसके बाद से ही वे फिल्मों से दूर रहने लगीं। फिलहाल वे हैदराबाद में अपने पूरे परिवार के साथ रहती हैं।

Leave a Comment