फिल्मों में हैंडसम दिखने वाले ये सुपरस्टार असल जिंदगी में बूढ़े हो चुके हैं, वायरल हो रही बिना मेकअप की तस्वीरें

बॉलीवुड फिल्मी दुनिया के बहुत से ऐसे सुपरस्टार हैं जो अपनी हैंडसम लुक के कारण दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. मेकअप के बिना भी वह काफी ज्यादा हैंडसम लगते हैं. फिल्मी दुनिया में यही सुपरस्टार मेकअप के द्वारा अपने अभिनय को बहुत अच्छे से कर जाते हैं और मेकअप के कारण ही ने कम और ज्यादा उम्र का भी दर्शाया जाता है. मेकअप का ही सारा खेल होता है.

50 की उम्र पार करने के बाद भी पर्दे पर यह एक्टर यंग दिखाई देते हैं.आज हम आपसे ऐसे ही 5 दिग्गज अभिनेताओं के बारे में बात करेंगे जो 50 की उम्र से ऊपर पहुंच चुके.हैं लेकिन मेकअप में वह आने के बाद काफी यंग दिखते हैं. आज हम आपसे ऐसे ही 5 बड़े दिग्गज अभिनेताओं के बारे में चर्चा करेंगे.

Akshay Kumar New Look Too Old See Photo- Inext Liveअक्षय कुमार

एक्टर अक्षय कुमार बॉलीवुड के सुपरस्टार की श्रेणी में आते हैं उनकी आयु 53 वर्ष हो चुकी है. इसके बाद भी वे लीड ऐक्टर के रोल में अभिनय करते हैं. 1991 में फिल्म सौगंध से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. एक्टर अक्षय कुमार 30 सालों से हिंदी सिनेमा पर अपना अभिनय का रंग जमा रहे हैं. काफी हैंडसम हैं अक्षय कुमार लेकिन मेकअप से काफी लुक बदल जाता है और अब सफेद बाल भी काफी नजर आते हैं.

Bollywood के इन सितारों को 'बूढ़ा' देख चकरा गया फैंस का दिमागअजय देवगन

एक्टर अजय बॉलीवुड फिल्मी दुनिया में काफी मशहूर अभिनेताओं की श्रेणी में आते हैं. इनके फ़िल्मी करियर को 30 वर्ष हो चुके हैं. अक्षय के फिल्मी करियर में वर्ष 1999 में उनकी फिल्म फूल और कांटे आई थी और यह हिट साबित हुई थी. अजय 52 वर्ष के हैं लेकिन अभी भी वह काफी हैंडसम दिखते हैं. अजय देवगन का रंग रियल लाइफ में काफी सावला है. लेकिन मेकअप के कारण उनका लुक चेंज हो जाता है.

rajinikanth annaatthe covid-19: रजनीकांत को नहीं है कोरोना, क्रू के 8 लोग  पाए गए थे पॉजिटिव - rajinikanth tests negative for covid 19 on the sets of  annaatthe | Navbharat Timesरजनीकांत

एक्टर रजनीकांत दक्षिण भारत में रजनीकांत को एक्टर से कहीं बढ़कर भगवान मानते हैं. उनके फैंस उनकी पूजा करते हैं.रजनीकांत मुख्य रूप से तमिल फिल्मों में अभिनय करते हैं. लेकिन उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अभिनय किया है. उनकी उम्र 70 वर्ष है. फिल्मों में मेकअप के कारण आधी उम्र के लगते हैं. रजनीकांत बहुत ही शानदार अभिनेता है.

Shocking Pictures Of Bollywood Actors Without Makeup, You'll Be Astonished!सलमान खान ने माना, अब बूढ़ा हो गया हूं! - Entertainment News: Amar Ujalaसलमान खान

एक्टर सलमान खान बॉलीवुड फिल्मी दुनिया के दबंग भाई फैन्स के दिलों की धड़कन है. उनकी उम्र 55 वर्ष है चेहरे से बुढ़ापा ऐसा कुछ खास नहीं लगता. आज भी उनकी स्मार्टनेस में कोई कमी नहीं है. 1989 से लेकर अब तक सलमान खान ने बॉलीवुड फिल्मों में लीड रोल में ही अभिनय किया. बतौर अभिनेता उनकी पहली फिल्म “मैंने प्यार किया ” सलमान मेकअप के कारण और भी ज्यादा हैंडसम लगते हैं उनकी तस्वीर में भी देखा जा सकता है कि मेकअप से 55 की उम्र के सलमान केवल 35 के ही दिखते हैं.

Shocking Pictures Of Bollywood Actors Without Makeup, You'll Be Astonished!शाहरुख खान

एक्टर शाहरुख खान बॉलीवुड फिल्मी दुनिया के किंग खान शाहरुख खान की उम्र 55 वर्ष हो चुके है और वह अपनी स्मार्टनेस के कारण अपने अभिनय के दम पर लाखों दिलों पर राज करते हैं. 55 की उम्र में भी मेकअप के कारण उनका लुक काफी ज्यादा हैंडसम लगने लगता है. अपनी उम्र से 10 वर्ष कम उम्र के दिखते हैं शारूख खान ने 1992 से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.

Leave a Comment