वह शिक्षा ही तो है जो आपके जीवन में पूरी तरह से बदलाव ला देता है और शिक्षित होने के बाद आप दूसरे के जीवन को भी बदल सकते हैं। एक ऐसी ही शिक्षिका हैं जो हर रोज़ कई किलोमीटर पैदल चलकर बच्चों को पढ़ाने जाती थी। और घर आने के बाद यूपीएससी परीक्षा UPSC Exam की तैयारी करती। आज अपने मेहनत के दम पर वह बन चुकी हैं एक IAS ऑफिसर। आज का यह आर्टिकल एक ऐसी शिक्षिका के बारे में है, जिसके सामने 8 किलोमीटर की दूरी भी घुटने टेक दिए।
दूरी उनके लिए कोई मायने नहीं रखती। शिक्षिका बनने के बाद उन्हें हर रोज 8 किलोमीटर दूर पैदल चलकर बच्चों को पढ़ाने जाना पड़ता था। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के जसरा गांव की रहने वाली सीरत फातिमा ने अपने मेहनत के दम पर IAS बनकर समाज में एक उदाहरण पेश किया है। इनके पिता लेखपाल का काम करते हैं। अपने भाई बहनों में सबसे बड़ी होने के कारण इनके ऊपर छोटी उम्र में ही बहुत जिम्मेदारी आ गई थी। इनके परिवार की आर्थिक स्थिति भी उतनी अच्छी नहीं थी।
जिससे यह बाहर जाकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सके। जबकि इनका सपना था की यह बड़ी होकर एक अधिकारी बनेंगी। लेकिन इन्हें अपने सपने को पूरा करने में काफी समय लग गए क्योंकि इनके पैरों को परिवार की जिम्मेदारियों ने पूरी तरह से जकड़ा था। अपने सपनों के ख्यालों में डूबी फातिमा ने 12वीं पूरी करने के बाद साइंस में ग्रेजुएट किया और ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद उन्होंने एक शिक्षक बनने के लिए B.Ed की डिग्री हासिल की। B.Ed करते ही इनकी नौकरी एक प्राइमरी स्कूल में लग गई।
चूंकि इनका सपना एक अधिकारी बनने का था लेकिन फिर भी यह अपने टीचर की नौकरी को छोड़ नहीं सकती थी क्योंकि इनके ऊपर इनके छोटे भाई बहन के पढ़ाई लिखाई की जिम्मेदारियां भी थी। इसलिए इन्होंने उस समय इस नौकरी को ज्वाइन कर लिया। लेकिन साथ में अपने सपने को टूटने भी नहीं दिया। सीरत फातिमा को स्कूल के लिए रोज 8 किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी पड़ती थी। और घर आकर थकान होने के बावजूद भी यह एक आईएएस अधिकारी बनने के लिए पूरी तरह से अपने पढ़ाई पर फोकस करती।
जब कभी फातिमा स्कूल में अपने कलीग्स को यह कहती कि वह यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करती हैं तो बाकी टीचर्स यही कहते हैं कि इतने बड़े सपने भी मत देखो जो पूरा ना हो पाए। क्योंकि यूपीएससी परीक्षा के लिए किसी बड़े शहर में जाकर अच्छे कोचिंग में तैयारी करनी पड़ती है। लेकिन फातिमा ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया और लगातार अपनी नौकरी के साथ अपनी पढ़ाई जारी रखीं। सीरत फातिमा B.Ed करने के दौरान ही 2 बार यूपीएससी परीक्षा में शामिल हुई थी, लेकिन कमजोर तैयारी के कारण उन्हें सफलता नहीं मिल सकी थी।
फातिमा आपने इस सफलता से इतनी खुश हुई कि उन्होंने पूरे स्कूल के बच्चों में मिठाइयां बांटी। अब सीरत फातिमा की शादी भी हो चुकी है। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में सफलता पाने के बाद भी हॉयर रैंक पाने के लिए लगातार मेहनत कर रही हैं। इस तरह सीरत फातिमा ने सभी प्राईमरी शिक्षक के साथ पूरे समाज के लिए एक नया मिसाल कायम किया है।