बांग्लादेश को टीम ने दिया मुंह तोड़ जवाब, ठोक दिए 401/6 रन, शतक से चूके कई बल्लेबाज

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के मध्य सीरीज का पहला टेस्ट मैच माउंट मौन्गानुई में खेला जा रहा है. कमजोर मानी जा रही बांग्लादेश की टीम ने तीसरे दिन कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 400 से अधिक का स्कोर खड़ा कर दिया है.

इससे पहले कीवी टीम मैच के दूसरे दिन अपने कल के स्कोर 258/5 से आगे खेलना शुरू किया और टीम को छठा झटका जल्द ही लग गया. रचिन रविंद्र सिर्फ 4 रन बनाकर 265 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए.

इसके बाद 297 के स्कोर पर टीम का सातवां विकेट गिरा. किवी टीम के प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी काइले जैमिसन सिर्फ छह रन बनाकर मेहदी हसन के द्वारा आउट कर दिए गये.

Imageतेज गेंदबाज टिम साउदी भी छह रन बनाकर आउट होकर पवेलियन लौट गये. एक छोर से विकेट गिरते रहे लेकिन दूसरे छोर पर हेनरी निकोल्स टिके रहे

बल्लेबाज हेनरी निकोलस ने 75 रनों की शानदार पारी खेली. हेनरी निकोलस आखिरी बल्लेबाज के रूप में 328 के स्कोर पर आउट हुए. बांग्लादेश की तरफ से शोरीफुल इस्लाम और मेहदी हसन ने 3-3 विकेट हासिल किये.

43 रन पर पहला विकेट गिर जाने के बाद महमुदुल हसन ज्वॉय और नजमुल होसैन शंटो ने दूसरे विकेट के लिए 104 रनों की जबरदस्त साझेदारी की. बंगलादेश की तरफ से इस्लाम ने 22 रन, हसन जॉय ने 78 रन, नजमुल हुसैन ने 64 रन, मोमिनुल हक़ ने 88 रन और लिटन दास ने 86 रन की शानदार पारियां खेली.

Leave a Comment