बिग बॉस 15: उमर रियाज को ‘आतंकवादी’ बोलने पर मचा बवाल, सपोर्ट में भाई आसिम रियाज, देखें वीडियो

टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 15 में जबरदस्त घमासान देखने को मिल रहा है. इस बार शो में ऐसा कई बार देखा गया है कि कंटेस्टेंटे्स एक-दूसरे को लेकर फिजिकल होते नजर आए हैं.

सलमान खान और बिग बॉस के बार-बार समझाने के बाद भी कंटेस्टेंटे्स मानने को तैयार नहीं हैं. हाल ही में आमतौर पर अपनी शांत छवि के लिए मशहूर सिंबा नागपाल ने सारी हदें पार कर दी हैं. उन्होंने शो में अपने साथी कंटेस्टेंट्स उमर रियाज को पूल में धक्का दे दिया. यही नहीं उन्होंने इस दौरान उमर को आतंकवादी भी कह दिया है. ऐसे में माहौल गर्म होता नजर आ रहा है. उमर के सपोर्ट में फिलहाल उनके भाई आसिम रियाज आ गए हैं. साथ ही जस्टिस फॉर उमर रियाज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

आसिम ने किया भाई उमर का सपोर्ट

आसिम ने ट्विटर पर अपने बड़े भाई का फुल सपोर्ट किया है और उनकी हौसलाफजाई की है. उन्होंने उमर को टैग करते हुए लिखा- आपको बुरा लगेगा @realumarriaz. आपको वक्त लगेगा. आपको और डेडिकेटेड होना होगा. आपको और पावरफुल होना होगा. आपको सोच-समझ कर निर्णय लेने होंगे. आपको समर्पण का भाव लाना होगा. आपको खुद को मैग्जिमम तक लेकर जाना होगा. मैं आपसे वादा करता हूं कि आप अपने गोल पर पहुंचेंगे. इन सबके अपने मायने हैं.

हिमांशी ने भी किया उमर का सपोर्ट

हिमांशी खुराना ने इस मुद्दे पर लिखा कि चाहें सपोर्ट करो या ना करो, यहां गलत सही लगता है और सही गलत… कितना भी बोलो कुछ नहीं होने वाला, मगर किसी को बोली हुई बात हमेशा उसका पीछा करती है. मगर हर साल यहां रूल बदल जाते हैं. आप एक शख्स के लिए आतंकवादी शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं? मगर फिर भी सिंबा ही सही होगा.

https://twitter.com/AsimSquadTM/status/1455435255570042884?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1455435255570042884%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fentertainment%2Ftelevision%2Fstory%2Fbigg-boss-15-asim-riaz-reacted-umar-riaz-social-media-as-simba-nagpal-physical-againsts-brother-tmov-1351431-2021-11-02

प्रोमो वीडियो आया सामने

वूट ने हाल ही में शो के अपकमिंग एपिसोड के कुछ प्रोमो वीडियोज शेयर किए हैं. वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि किसी बात पर बहसबाजी के बाद उमर रियाज को सिंबा तेजी से पूल में ढकेल रहे हैं. इसके बाद काफी बवाल मचता नजर आ रहा है. उमर का साथ देने वाले ईशान सहगल ने तुरंत सिंबा के इस एक्शन को अपोज किया है और कह रहे हैं कि ये उन्होंने अच्छा नहीं किया.

ऐसी हरकत पर पहले मिली है सजा

बिग बॉस में पहले भी ऐसा देखने को मिला है कि कंटेस्टेंट्स फिजिकल हुए हैं और उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है. ज्यादा पीछे ना जाएं तो आप पाएंगे कि इसी वजह से बिग बॉस 14 में विकास गुप्ता को भी घर से बेघर कर दिया गया था. अब उमर रियाज के फैंस उनका जमकर सपोर्ट कर रहे हैं और बिग बॉस से अपील कर रहे हैं कि उन्हें सिंबा को इस हरकत की सजा देनी चाहिए. अब आगे क्या होता है ये तो अपकमिंग एपिसोड में पता चलेगा.

Leave a Comment