एंटरटेनमेंट डेस्क. दुनियाभर में रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। भाई-बहन के पावन प्रेम के प्रतीक इस त्यौहार की धूम बॉलीवुड में भी है। सभी एक्टर-एक्ट्रेसेस अपने भाई-बहन के साथ इस त्यौहार को धूमधाम से मना रहे हैं। वैसे जब प्रोफेशनल लाइफ की बात आती है तो कई एक्टर-एक्ट्रेस ऐसे मिलेंगे, जिन्होंने पर्दे पर भाई-बहन का रोल भी किया और फिर किसी अन्य फिल्म में उन्हें लवर्स के रूप में भी देखा गया। आइए नज़र डालते हैं ऐसे ही कुछ कपल्स पर….

रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ में भाई-बहन का रोल निभाया था। वहीं, ‘गुंडे’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ में उन्हें लवर्स और पति-पत्नी के रूप में देखा गया था।

जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण फिल्म ‘देसी बॉयज’ में बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड बने थे। लेकिन इन्हें फिल्म ‘रेस 2’ में भाई-बहन के किरदार में देखा गया था।

ऐश्वर्या राय और शाहरुख़ खान को ‘मोहब्बतें’ और ‘देवदास’ में रोमांटिक कपल के रूप में देखा गया था। वहीं, फिल्म ‘जोश’ में वे भाई बहन के रोल में नज़र आए थे।

फिल्म ‘एक लड़का एक लड़की’ में रोमांटिक जोड़ी के रूप में दिखे सलमान खान और नीलम ने ‘हम साथ-साथ हैं’ में भाई-बहन का किरदार निभाया था।

अभिषेक बच्चन और असिन थोट्टूमकल ने फिल्म ‘बोल बच्चन’ में भाई-बहन का किरदार निभाया था। लेकिन बाद में ‘ऑल इज वेल’ में वे लवर्स के रोल में दिखाई दिए थे।

अर्जुन रामपाल और दीपिका पादुकोण ने फिल्म ‘ओम शान्ति ओम’ में एक-दूसरे के लव इंटरेस्ट का रोल निभाया था। लेकिन बाद में यही कपल ‘हाउसफुल’ में बतौर भाई-बहन नज़र आया था।

तुषार कपूर और करीना कपूर ने फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ में बतौर रोमांटिक कपल काम किया था। बाद में उन्हें फिल्म ‘गोलमाल रिटर्न्स’ में भाई-बहन के किरदार में देखा गया था।

संजय सूरी और जूही चावला फिल्म ‘झंकार बीट्स’ में रोमांटिक कपल के तौर पर दिखाई दिए थे। वहीं, फिल्म ‘माय ब्रदर निखिल’ में वे भाई-बहन बने थे।

देव आनंद और जीनत अमान ने ‘इश्क इश्क इश्क’, ‘प्रेम शास्त्र’ और कलाबाज़’ जैसी कई फिल्मों में लवर्स की भूमिका निभाई। दोनों को फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ में भाई-बहन के रोल में देखा गया था।

हेमा मालिनी ने ‘नसीब’, ‘सत्ते पे सत्ता’, ‘नास्तिक’ और ‘बागबान’ जैसी कई फिल्मों में अमिताभ बच्चन की लव इन्ट्रेस्ट का रोल निभाया। जबकि उन्हें फिल्म ‘गहरी चाल’ में उनकी छोटी बहन के किरदार में देखा गया था।