मां की सहेलियों के साथ बनाए संबंध, अब गर्लफ्रेंड के साथ लिए सात फेरे
‘लॉक अप’ और ‘स्प्लिट्सविला’ फेम शिवम शर्मा ने शादी कर ली है।
Table of Contents
Toggle7 नवंबर को काफी धूमधाम से उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी की है ।
इससे पहले 6 नवंबर को उन्होंने समायारा के साथ एंगेजमेंट की थी ।
शिवम और समायरा ने प्री-वेडिंग फोटोशूट भी करवाया था ।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की तर्ज पर कपल ने दिन में शादी की है।
शिवम का मानना है कि दिन में वेडिंग पिक्स काफी अट्रेक्टव आती हैं।
शिवम ने लॉकअप में कंगना रनौत के सामने कई बड़े खुलासे किए थे।
शिवम ने अपनी मां की सहेली के साथ संबंध बनाए थे,वे उनकी मदद कर रहे थे।
शिवम का कहना है कि उन्होंने अपनी मां की सहेली के साथ फिजिकल रिलेशन बनाये थे. ये किस्सा उस वक्त का है, जब वो कॉलेज में थे. मां की सहेली का तलाक हो चुका था. इसलिये ये रिलेशन दोनों की मर्जी से बने थे. शिवम बताते हैं कि ‘पड़ोस में रहने वाली भाभी मेरी मम्मी की अच्छी दोस्त थीं. वो तलाकशुदा थीं और मैं सेक्सुअल लाइफ में उनकी हेल्प करना चाहता था.’ शिवम बहुत बढ़िया पास्ता कुक कर लेते हैं. इसलिये वो पास्ता बनाकर मां की सहेली के पास ले जाते थे और दोनों साथ में वक्त गुजारते थे.
शिवम के मुताबिक, दो लोगों के बीच आपसी सहमति से बने संबंध गलत नहीं हैं. ये बात लगभग 8-9 साल पुरानी हो चुकी है. पड़ोस वाली भाभी अब बुजुर्ग हो गईं और दोनों ही जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. शिवम ने पूरे सीन को ‘प्यार लो, प्यार दो’ का टैग दिया.