मैच में बने कुल 10 बड़े रिकार्ड्स, रिंकू सिंह ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, तो बुमराह ने रचा नया इतिहास

आयरलैंड और भारत (IRE vs IND) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला द विलेज डबलिन में खेला गया जहाँ रिंकू सिंह और ऋतुराज गायकवाड़ की तूफानी पारी के दम पर भारत ने दूसरे टी20 को 30 रन से अपने नाम किया और सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया। ऐसे में आइये एक नजर इस मैच में बनने वाले रिकार्ड्स पर डालते हैं।

बता दें कि इस मैच में कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। इसके जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना पाई।

IRE vs IND 2nd T20I, STATS REVIEW

1. ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने टी20 करियर का दूसरा अर्धशतक जमाया। उन्होंने इस मैच में 43 गेंदों में 6 चौके-1 छक्का की मदद से 58 रन की तूफानी पारी खेली।

2. एंड्रयू बालबर्नी ने भारत के खिलाफ अपने टी20 करियर का 10 वां अर्धशतक जमाया। वो इस मैच में 51 गेंदों में 5 चौके-4 छक्के की मदद से 72 रन बनाकर आउट हुए।

3. आज बालबर्नी ने अपने करियर 91 पारी खेली और अपने 2,000 रन पूरे किए।

4. वहीं, बालबर्नी टी20 में प्तान पॉल स्टर्लिंग (3,408) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले आयरिश खिलाड़ी बने हैं। बालबर्नी टी20 में 2041 रन बना चुके हैं।

5. किसी भारतीय द्वारा 50 T20I विकेट लेने के लिए ली गई सबसे कम पारी में

  • 29-कुलदीप
  • 33 – अर्शदीप*
  • 34- चहल
  • 41-बुमराह
  • 42-अश्विन
  • 50 – भुवि
  • 57- हार्दिक
  • 60-जडेजा

6. T20I डेब्यू पारी में भारत के लिए सर्वाधिक छक्के

  • 4- ईशान किशन बनाम इंग्लैंड
  • 3 – मुरली विजय बनाम एएफजी
  • 3 – राहुल द्रविड़ बनाम इंग्लैंड
  • 3 – सूर्यकुमार बनाम इंग्लैंड
  • 3 – तिलक वर्मा बनाम वेस्टइंडीज
  • 3 – रिंकू सिंह बनाम आईआरई*

7. रिंकू सिंह ने इस मैच में 21 गेंदों में 3 छक्के-2 चौके की मदद से 38 रन बनाए। इसी के साथ वो अपनी पहली पारी में ही मैन ऑफ़ द मैच बने।

8. भारत के लिए T20I में नंबर 3 पर सिंगल डिजिट आउट

  • 12 बार – 78 पारियों में विराट कोहली
  • 36 बार – 116 पारियों में अन्य सभी (तिलक वर्मा शामिल)*

9. भारत ने आयरलैंड को लगातार सातवीं बार टी20 में मात दी है।

10. जसप्रीत बुमराह ने बतौर कप्तान जीती पहली टी20 सीरीज