रणबीर कपूर को लेकर कटरीना कैफ का छलका अब दर्द बोली,रणबीर कपूर ने मेरे साथ गुजारी है कई राते।

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने हाल ही में आलिया भट्ट से शादी की है. दोनों की शादी मुंबई में हुई और परिवार और दोस्तों ने उनके सबसे खास दिन में शिरकत की. रणबीर और आलिया ने करीब 5 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी की है. लेकिन रणबीर की ज़िंदगी में आलिया पहली लड़की नहीं हैं.

आलिया से पहले रणबीर कपूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ के साथ रिलेशनशिप में थे. दोनों सितारों ने करीब 6 साल साथ रहने के बाद एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया था.

रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद कैटरीना कैफ ने खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था, “रिलेशन में होना खूबसूरत एहसास है. मेरे पास उस व्यक्ति को देने के लिए ढेर सारा प्यार है, लेकिन कोई दूसरा आपको आपकी पहचान नहीं दे सकता. कोई मुझे हर्ट नहीं कर सकता. मैं अपने पास्ट की बुरी यादों को याद नहीं रखना चाहती ना ही मुझे किसी से कोई शिकायत है.

कैटरीना कैफ ने कहा था कि जब उनका ब्रेक अप हुआ तो उनकी मां ने उनसे कहा था कि कई लड़कियां और महिलाएं इससे जूझती हैं, तुम्हें लगता है तुम अकेली हो लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा था, “मैं हमेशा से बेहद इमोशनल रही. मैं सेंसिटिव भी हूं. ये मैं किसी और के लिए बदलने वाली नहीं हूं.

मैंने बतौर महिला एक बात सीखी है कि हमें अपनी पहचान नहीं खोनी है. हमारी शख्सियत हमारी है, इसे किसी पर डिपेंड नहीं होने देना चाहिए. हम इस दुनिया में अकेले आए हैं और अकेले ही जाएंगे और इस बात को हमें कभी नहीं भूलना चाहिए.

आपको बता दें कि रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ फिल्म ‘अजब प्रेम की गज़ब कहानी’ के दौरान एक दूसरे से मिले थे. इस फिल्म में दोनों की दोस्ती बढ़ी और फिर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2010 में आई फिल्म ‘राजनीति’ में दोनों सितारे साथ नज़र आए. इस दौरान दोनों की नज़दीकियां बढ़ीं और ये रिलेशनशिप में आ गए थे.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. हम अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करते हैं. ]