वो 5 फ़िल्में जिन्हें ठुकराकर आज भी पछताते हैं सलमान खान, न० 1 का रिकॉर्ड आज तक नहीं टूटा

सलमान खान बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं.

सलमान खान ने अपने करियर में कई शानदार फ़िल्में दी हैं. सलमान खान का फिल्मी करियर काफी उतार चढाव वाला रहा है. एक समय ऐसा भी आया जब सलमान खान कोई हिट फिल्म नहीं दे पा रहे थे. हालांकि इसमें किसी हद तक सलमान के कुछ के फैसले भी रहे. सलमान खान ने कई ब्लाकबस्टर फिल्मों के ऑफर ठुकराए. आज के इस लेख में हम आपको सलमान खान के द्वारा ठुकराई गयी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं. आइये जानते है इनके बारे में-

1- दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे

Salman Khan Shahrukh Khans 5 Film Both Actors Did Ccameo In Films - सलमान और शाहरुख ने झगड़े के बावजूद किया इन 5 फिल्मों में कैमियो, जानें उन फिल्मों के नाम | Patrika Newsबॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक मानी जाने वाली डीडीएलजे से शाहरुख के करियर ने उचाईयों लो बुलंदियों को छुआ था लेकिन शाहरुख से पहले इस फिल्म का ऑफर सलमान खान के पास आया था. यहां तक कि शाहरुख से पहले सैफ अली खान को भी फिल्म करने का ऑफर दिया गया था, लेकिन ये रोल फिर शाहरुख खान को मिला.

2- बाजीगर
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात को खुद बताया कि उन्हें शाहरुख खान से पहले बाजीगर फिल्म का ऑफर मिला था. अब्बास मस्तान इस फिल्म के लिए सलमान खान से मिले थे. लेकिन जब इस फिल्म को करने के बारे में पिता से पूछा तो उन्होंने निगेटिव रोल करने से मना कर दिया.

3- गजनी
साल 2008 में आई फिल्म बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक गजनी बॉलीवुड की उन शुरुआती फिल्मों में से एक है, जिसने 100 करोड़ का कारोबार किया. फिल्म में आमिर खान से पहले संजय सिंघानिया का रोल सलमान खान को मिला था, लेकिन उन्होंने इस स्क्रिप्ट को रिजेक्ट कर दिया.

4- चक दे इंडिया
भारत में खेलों पर बनी फिल्मों में चक दे इंडिया सबसे अच्छी फिल्मों में से एक मानी जाती है. इस फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स की भी तारीफ मिली. खबरों की माने तो सलमान इस फिल्म के टाइटल को लेकर खुश नहीं थे. इसके चलते उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया.

5- कल हो ना हो

Leave a Comment