शमी-बुमराह के तूफ़ान में उड़ा अफ्रीका, टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, ये बना मैन ऑफ़ द मैच

भारतीय गेंदबाजों ने अफ्रीका दौरे पर एक बार फिर सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाजी कर अपनी प्रतिभा दिखाई. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन टेस्ट के पांचवें दिन टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. लंच के बाद अफ्रीका की टीम 191 रन सिमट गयी.

लंच के समय टीम इंडिया को जीत के लिए 3 विकेट चाहिए थे. लंच के बाद टीम इंडिया ने दो ओवर में ही मैच खत्म कर दिया. टीम इंडिया ने मैच को 113 रन से अपने नाम कर रिकॉर्ड जीत दर्ज की. मैच में क्विंटन डिकॉक को मोहम्मद सिराज ने 21 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजकर टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई.

मैच के आखिरी दिन बुमराह ने कप्तान डीन एल्गर को 77 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज टीम इंडिया को दिन की पहली सफलता दिलाई थी. भारत की तरफ से बुमराह ने 50 रन देकर 3 विकेट, शमी ने 63 रन देकर 3 विकेट जबकि सिराज ने 47 रन देकर 2 विकेट और अश्विन ने 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किये. अफ्रीका में टीम इंडिया की यह रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत है. लोकेश राहुल को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

टूटे कई रिकॉर्ड

Image1- सिराज इसके साथ ही इस साल सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गये हैं.

2- शमी ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में सिराज (18 विकेट) को पीछे छोड़ा.

3- सिराज (31 विकेट) ने इस साल टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह (30 विकेट) को पीछे छोड़ा. सिराज ने डेब्यू मैच में विकेट लेने के मामले में जहीर खान को पीछे छोड़ा.

4- टीम इंडिया ने रनों के लिहाज से अफ्रीका के खिलाफ दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की.

Leave a Comment