शिल्पा का सालों बाद छलका द’र्द; कहा- मैं जब 22 साल की थी, तब पहली बार अक्षय ने बनाये थे मेरे साथ शा’ररिक सं’बंध…

शिल्पा (Shilpa Shetty) ने अपनी फिटनेस इतना मेंटेन करके रखा है कि, वे नई अभिनेत्रियों को भी पानी पिला दें। अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। 90 के दशक में उन्होंने बड़े पर्दे पर अपने करियर की शुरआत की और एक के बाद एक से लेकर एक कई सफल बॉलीवुड फिल्मे की।

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) आज राज कुंद्रा की पत्नी है और साथ ही वह एक सुखी वैवाहिक जीवन जी रही हैं। मगर इसके अलावा उनके बॉलीवुड में भी काफी अ’फेयर रहे है। अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की ‘अधूरी प्रेम कहानी’ तो जग जाहिर है। उस समय बॉलीवुड की दुनिया में इस जोड़े ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। इनके इश्क के चर्चे हिंदुस्तान की गली गली में होने लगे थे।

अक्षय और शिल्पा (Shilpa Shetty) अपने प्यार में हर हद को पार कर चुके थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि, शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने महज़ 22 साल की उम्र में अपना कुंवारापन खो दिया था। ये वो दौर 90 की दशक का था। जब अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) दोनों ही बॉलीवुड के उभरते सुपरस्टार माने जाते थे। यही वजह है कि, जब इनके अ’फेयर की खबर बाहर आई तो इसने खूब सुर्खियां बटोरी थी।

कहा जाता है कि, दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) जब लं’दन का टीवी शो बिग ब्रदर कर रही थी उस दौरान उन्होंने अक्षय कुमार के साथ रि’लेशन को ले कर काफी राज़ खोले थे। उन्होंने इसी शो में एक हैरान करने वाला खु’लासा करते हुए बताया था कि, उन्होंने महज 22 साल की उम्र में अपना कुंवारापन अक्षय कुमार के साथ खो दिया था।

कहा जाता है कि, अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) एक दूसरे से पहली ही मुलाकात में इम्प्रेस हो गए थे। इसकी शुरआत फिल्म ‘मैं अनाड़ी तू खिलाड़ी’ के सेट से हुई थी। इसी फिल्म की शूटिंग के वक्त इन दोनों की पहली मुलाकात हुई थी। 1997 में आई जा’नवर फ़िल्म में फिर इन दोनों की जोड़ी आमने सामने थी। इसी फ़िल्म के दौरान दोनों में नज़दीकियां हद से ज़्यादा बढ़ने लगी।

फिर क्या था ‘प्यार छुपता नहीं छुपाने से’ इन दोनों की लव स्टोरी के साथ भी यही हुआ। इन दोनों की प्रेम कहानी अक्सर अखबार में छपने लगी। उस दौरान यह खबर भी आई थी कि, अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) शादी तक कर चुके हैं। इतना ही नहीं उस दौरान यह बात भी सामने आ रही थी कि, अक्षय ने अपने एक खास दोस्त को यह भी बताया था कि, शिल्पा (Shilpa Shetty) पर्दे पर जितनी सीधी-सादी और मासूम दिखती हैं, बे,ड पर वो उतनी ही एक्टिव हो जाती हैं।

हालांकि, दोनों के इतने आपसी प्रेम के बावजूद भी यह लव अ,फेयर कुछ ज़्यादा समय टिक नहीं पाया। और जल्द ही यह दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। कहा जाता है की, राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना उन दिनों अक्षय कुमार कर बेहद नजदीक आ चुकी थी। यही वजह थी कि, अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का ब्रे’कअप हो गया। साल 2001 में अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली। तो वहीं शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने भी 2009 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा के साथ सात फेरे ले लिए।

Leave a Comment