Katrina Kaif और Vicky Kaushal की शादी 9 दिसंबर को हो गई है। दोनों ही स्टार बॉलीवुड के कमाल के स्टार्स हैं। कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड में अपना अलग ही नाम कमाया। आज वो जिस मुकाम पर पहुंची हैं, इसमें उनका कई लोगों ने साथ दिया है। इंडस्ट्री के इन लोगों को आप भी जानते हैं। कोई फिल्म का डायरेक्टर है तो कोई उनकी ही फिल्म का हीरो। और कमाल की बात तो ये है कि ये सभी सलमान खान के करीबी हैं। अभी भी इनके साथ कैटरीना के काफी अच्छे रिश्ते हैं। सलमान खान से लेकर अली अब्बास जफर तक ने कैटरीना को सुपरस्टार बनाने में मदद की है। यहां देखिए पूरी लिस्ट।
सलमान खान
शुरू से ही सलमान खान ने कैटरीना को काफी सपोर्ट किया है। यहां तक कि दोनों के रिलेशनशिप की भी बात सामने आने लगी थीं। लेकिन दोनों ही काफी अच्छे दोस्त रहे।
कबीर खान
कबीर खान ने कैटरीना की न्यूयॉर्क और एक था टाइगर जैसी फिल्में डायरेक्ट की थी। कबीर खान कैटरीना की फैमिली माने जाते हैं। यहां तक कि खबर आई थी कि विक्की और कैटरीना का रोका इन्हीं के घर पर दिवाली के मौके पर हुआ था।
अली अब्बास जफर
अली वही डायरेक्टर हैं जिन्होंने कैटरीना कैफ की टाइगर जिंदा है और भारत जैसी फिल्में डायरेक्ट की है। मेरे ब्रदर की दुल्हन अली की पहली फिल्म थी जिसमें उन्होंने डायरेक्शन किया था और कैटरीना उस फिल्म में लीड रोल मे थीं। और अब वो कैटरीना के साथ एक सुपरवीमेन हीरो फिल्म भी बनाने जा रहे हैं।
डेविड धवन
डेविड धवन उन डायरेक्टर्स में से हैं जिनकी फिल्मों में कैटरीना ने काम किया है। पार्टनर और मैने प्यार क्यों किया जैसी फिल्में डेविड धवन ने डायरेक्ट की थीं और कैटरीना इनमें लीड रोल मे थीं।
अक्षय कुमार
अक्षय ने तो कैटरीना के साथ कई फिल्में की हैं। हमको दिवाना कर गए, नमस्ते लंदन और वेलकम जैसी फिल्मों में दोनों ने साथ काम किया और हाल ही में दोनों की आई फिल्म सूर्यवंशी भी बड़े पर्दे पर हिट रही।
आदित्य चोपड़ा
कैटरीना की तमाम बड़ी हिट फिल्में यश चोपड़ा बैनर तले ही थीं जिसे आदित्य चोपड़ा लीड करते हैं। टाइगर फिल्म की फ्रेंचाइजी इसी बैनर तले थी। और वैसे भी कैटरीना और आदित्य चोपड़ा के बीच हेल्थी रिलेशन है।
जैकी श्रॉफ
जैकी श्रॉफ वो शख्स हैं जिनके प्रोडक्शन हाउस तले कैटरीना कैफ ने फिल्मों में अफना डेब्यू किया था। जैकी श्रॉफ और उनकी पत्नी आयशा श्रॉफ ने साथ मिलकर बूम नाम की फिल्म बनाई थी और ये कैटरीना की डेब्यू फिल्म थी जिसमें कैटरीना ने बो’ल्ड सीन दिया था।