सालों बाद सलमान संग अपने रिश्ते को लेकर सोमी अली ने खोले गहरे राज, बोली- मैं 16 की थी तभी सलमान…

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (salman khan) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्ख़ियों में रहते हैं। आए दिन सलमान खान (salman khan) की निजी जिंदगी से जुड़े खुलासे होते रहते हैं। सलमान खान (salman khan) के अफेयर्स ने भी फिल्मी दुनिया में खूब सुर्खियां बटोरी है। सलमान खान (salman khan) का नाम अब तक बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय से लेकर अभिनेत्री कैटरीना कैफ तक जुड़ चुका है।

इन्हीं में से एक अभिनेत्री सोमी अली (somy ali) के साथ भी सलमान का अफेयर काफी चर्चा में रहा था। कहा जाता है कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी अली (somy ali) सलमान खान (salman khan) को इस कदर चाहती थी कि उनके लिए पाकिस्तान छोड़ भारत आ गई।
somy ali
Somy Ali discloses on her relationship to Salman Khan says i was fully brokeout after breakup -सलमान से रिश्ता खत्म होने के बाद मैं पूरी तरह टूट गई थी- कभी गर्लफ्रेंड रहीं

बता दें, सोमी अली (somy ali) ने अपने करियर में ‘अंत’, ‘आंदोलन’, ‘यार गद्दार’ जैसी फिल्मों में काम किया। इन दिनों ही सोमी और सलमान का प्यार भी परवान चढ़ा था। इसी बीच, सोमी और सलमान 8 साल तक रिलेशनशिप में भी रहे थे। लेकिन फिर सलमान और सोमी के बीच अनबन होने लगी और इनका रिश्ता टूट गया। हाल ही में सोमी अली (somy ali) ने सलमान खान (salman khan) संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की जिसमें उन्होंने कई चौंका देने वाले खुलासे किए हैं।

सोमी ने कहा कि, “जब मैंने सलमान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ देखी, तो मुझे उनपर क्रश हो गया। मुझे उस रात सपना आया और मैंने इंडिया आने का फैसला कर लिया। मैं उस समय 16 साल की थी, और मेरे लिए यह सोचना ही पागलपन था कि मैं मुंबई जाकर सलमान से शादी करूंगी। मुझे शादी को सपना आया और मुझे लगा कि यह ईश्वर का कोई संदेश है। मैंने अपनी मां से कहा कि मैं सलमान खान (salman khan) से शादी करने मुंबई जा रही हूं।”

आगे सोमी अली (somy ali) ने बताया कि, “सलमान और मैं एक बार नेपाल जा रहे थे। मैं उनके बराबर में बैठी हुई थी। मैंने उनसे कहा- मैं आपसे शादी करने के लिए आई हूं। इस पर उन्होंने कहा- मेरी गर्लफ्रेंड है, लेकिन मैंने कहा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं टीनेजर थी। इसके 1 साल बाद हमारा रिलेशनशिप शुरू हुआ, उस समय मैं 17 साल की थी। उन्होंने पहले मुझे कहा था-आई लव यू।”

Salman Khan के प्रेम में गिरफ्तार होकर विदेश से इंडिया आई थी सोमी अली | Somi Ali came to India from abroad after being arrested in love with Salman Khanसोमी अली (somy ali) से जब ये पूछा क्या वह सलमान खान (salman khan) के साथ संपर्क में हैं? इस सवाल का जवाब उन्होंने कहा कि, “बीते पांच सालों से मैंने सलमान खान (salman khan) से बात नहीं की है। मुझे लगता है कि मूव ऑन कर जाना सही है। मैं भी आगे बढ़ गई, वह भी आगे बढ़ गए। मुझे नहीं पता कि, दिसंबर 1999 में मेरे अलग हो जाने के बाद उनकी कितनी गर्लफ्रेंड्स रही हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं। आखिरकार, किसी भी रिश्ते में, अगर आप खुश नहीं हैं, तो अलग होना बेहतर है। यही हाल था सलमान और मेरे रिश्ते का। मैंने वापस अमेरिका जाने का फैसला किया।”

कहा जाता है कि सलमान खान (salman khan) ने सोमी अली (somy ali) को धोखा दिया था जिसके बाद में वह बुरी तरह टूट गई थी। इसके बाद उन्होंने सलमान खान (salman khan) को छोड़ने के साथ-साथ देश भी छोड़ दिया था। इसके बाद सोमी अली (somy ali) ने कभी बॉलीवुड की तरफ रुख नहीं किया और वह अब गुमनामी की जिंदगी जी रही है। इन दिनों सोमी अली (somy ali) अमेरिका में रह रही है और वह पर एक ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट बन गई है।

Leave a Comment