सिद्धार्थ के जानें के बाद फैंस बोले- शहनाज जैसे जिंदा ला-श बन गईं हों…उसके शरीर से आत्मा….

सिद्धार्थ शुक्‍ला (Sidharth Shukla) के अंतिम संस्‍कार में शुक्रवार को उनकी खास दोस्‍त शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) पहुंचीं।

उनकी हालत देखकर समझा जा सकता है कि वह सिद्धार्थ के जाने से बुरी तरह टूट गई हैं। जो नई तस्‍वीरें सामने आई हैं, उनमें वह रोते हुए और बदहवास अवस्‍था में दिख रही हैं। लोग उन्‍हें मजबूती के साथ काम लेने की सलाह दे रहे हैं लेकिन इन फोटोज ने वाकई दिल तोड़ दिया है। आप खुद देखें ये तस्‍वीरें…

shehnaaz gill photos from sidharth shukla funeral will break your heart as actress is crying bitterly
शहनाज की आंखों में आंसू
शहनाज गिल मुंबई के ओश‍िवारा स्थित श्‍मशान भूमि पहुंचीं तो उनकी आंखों में आंसू साफ देखे जा सकते थे।

शहनाज को संभालते रहे शहबाज
शहनाज के साथ उनके भाई शहबाज मौजूद रहे जो पूरे वक्‍त उन्‍हें संभालते रहे।


लोगों के आए कॉमेंट्स
इन तस्‍वीरों ने बुरी तरह शहनाज को तोड़ दिया। एक यूजर ने कॉमेंट किया, ‘शहनाज को देखकर ऐसा लग रहा है कि शरीर से आत्‍मा निकल गई हो।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये फोटो देखकर दिल रो रहा है।’

पीली पड़ गईं शहनाज
सिद्धार्थ शुक्ला के घर पहुंचकर राहुल महाजन भी शहनाज से मिले थे। उन्होंने बताया था कि शहनाज एकदम पीली पड़ गई हैं।


हार्ट अटैक के कारण हुआ था निधन
बता दें, सिद्धार्थ शुक्‍ला का गुरुवार को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था। वह 40 वर्ष के थे।

Leave a Comment