सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद उनकी बचपन तस्वीरें हुई वायरल, देखें पहले कैसे दिखाई देते थे सिड…

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई,

हर फैन बस दिल से यही चाह रहा था कि ये एक महज अफवाह निकले, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। गुरुवार (2 सितंबर 2021) को सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी आखिरी सांस ली और इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

Bigg Boss 13: Sidharth Shukla posts his childhood photo on social media,  leaves an awe moment for fans - NewsX
सिद्धार्थ की थ्रोबैक तस्वीर वायरल
सिद्धार्थ शुक्ला को फैन्स सोशल मीडिया पर याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ की एक थ्रोबैक तस्वीर भी तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर को ट्विटर पर इंडियन हिस्ट्री पिक्स (@IndiaHistorypic) ने भी शेयर किया है। इस पोस्ट पर फैन्स, सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

late Siddharth Shukla modeling days old pictures : मॉडलिंग के दिनों में ऐसे  दिखते थे सिद्धार्थ शुक्ला, देखिए पुरानी तस्वीरें - India TV Hindi News
शुक्ला का एक्टिंग डेब्यू
सिद्धार्थ शुक्ला ने साल 2008 में सोनी टीवी के ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ से टीवी डेब्यू किया था। शो में सिद्धार्थ ने शुभ रणावत का किरदार निभाया था। ये शो फरवरी 2009 में खत्म हो गया था। इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला, 2009 में ही ‘जाने पहचाने से.. ये अजनबी’ टीवी शो में नजर आए थे। इस शो में सिद्धार्थ ने वीर का किरदार निभाया था। इस शो के बाद सिद्धार्थ, हॉरर शो आहट के भी कुछ एपिसोड्स में नजर आए थे।

sidharth shukla throwback pics: bigg boss 13 winner sidharth shukla  throwback pics viral on internet | Navbharat Times Photogallery
बालिका वधु से करियर को मिली उड़ान
सिद्धार्थ के करियर को टीवी शो बालिका वधु से उड़ान मिली। शो में सिद्धार्थ ने शिवराज का किरदार निभाया था, जो दर्शकों को बेहद पसंद आया था। इस शो के लिए सिद्धार्थ ने आईटीए का ‘ग्रेट परफॉर्मर ऑफ द ईयर’ का भी अवॉर्ड जीता था। शो में सिद्धार्थ के किरदार की मौत आतंकवादियों से लड़ते हुए हो गई थी।

सिद्धार्थ शुक्ला रह चुके हैं वर्ल्ड्स बेस्ट मॉडल, टाइटल जीते पूरे हुए 15  साल, वायरल हुई थ्रोबैक पिक, देखकर हैरान रह जाएंगे! (Sidharth Shukla  Completes 15 ...
बिग बॉस 13 और ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 से जीता दिल
सिद्धार्थ शुक्ला, बिग बॉस के 13वें सीजन में नजर आए थे। सिद्धार्थ ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता था, बल्कि साथ ही साथ इस शो का खिताब भी अपने नाम किया था। बिग बॉस13 में सिद्धार्थ की केमिस्ट्री, शहनाज गिल के साथ खूब चर्चा में आई थी। सोशल मीडिया पर अब भी सिडनाज ट्रेंड होता रहता है। बता दें कि आखिरी बार सिद्धार्थ, ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3’ में नजर आए थे। इस शो को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और आईएमडीबी पर भी इसे तगड़ी रेटिंग मिली थी।

Leave a Comment