टीवी ऐक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गए।
मुंबई की ओशिवारा श्मशान भूमि पर सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम विदाई देने के लिए उनके परिवार के सदस्य, दोस्त और इंडस्ट्री के लोग पहुंचे थे। हर तरफ आंखों को गीला करने वाला दृश्य था। सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार के बाद शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) जमीन पर गिरी हुई रोती हुईं नजर आईं। वहीं, श्मशान घाट पर आसिम रियाज (Asim Riaz) आंसू बहाते हुए दिखाई दिए।
सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार में अपने भाई शहबाज के साथ पहुंची शहनाज गिल का हाल काफी बुरा था। सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार के बाद वह अपनी मां की गोद में जमीन पर लेट गईं और खूब रोईं। इससे पहले शहनाज गिल एम्बुलेंस की तरफ सिद्धार्थ चिल्लाते हुए दौड़ पड़ी थीं। फिर इंडस्ट्री के उनके दोस्तों ने उन्हें संभाला।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में आसिम रियाज श्मशान घाट में सीढ़ियों पर बैठे बारिश में भीगते नजर आ रहे हैं। वह अपने दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। बता दें कि जैसे ही सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर सामने आई और आसिम रियाज कूपर हॉस्पिटल पहुंचे थे।
गौरतलब है कि सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को 40 की उम्र में निधन हो गया था। इसके बाद उनका मुंबई के कूपर अस्पताल में पोस्टमार्ट में हुआ था। सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार ब्रह्मकुमारी समाज के रीति-रिवाज और विधि के अनुसार किया गया। परिवार के साथ-साथ सिद्धार्थ शुक्ला भी ब्रह्मकुमारी समाज से जुड़े हुए थे।