स्कूल वक्त से ही कैटरीना कैफ के सच्चे दीवाने रहे विक्की कौशल, 15 साल की उम्र में धड़का था कैटरीना के लिए दिल

बॉलीवुड का न्यूली वेडिंग कपल कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने 9 दिसंबर को राजस्थान में शाही शादी रचाई थी। सोशल मीडिया पर दोनों की वेडिंग और प्री-वेडिंग की तस्वीरे भी वायरल हुई। इस कपल ने सालों तक अपने प्यार को छुपाकर रखा था, लेकिन ये पब्लिक है ये सब जानती थी…. वो कहते है ना की प्यार कभी छुपाए नहीं छुपता।

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding Highlights: Couple embarks on a new journey as husband & wife - The Economic Times

दोनों का प्यार मुकम्मल हो चुका है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) तो एक्टिंग में करियर शुरु करने से बहुत पहले ही कटरीना कैफ के दीवाने थे और उन्हें उन दिनों से पसंद करते थे जब कटरीना बॉलीवुड की रानी थी और विक्की स्कूल जाया करते थे। कटरीना कैफ ने जब साल 2003 में बॉलीवुड में धूम फ़िल्म से अपना डेब्यू किया था उस समय विक्की कौशल बच्चे थे।

यह एक ऐसा सच है जिसके बारे में शायद ही किसी को पता होगा। कटरीना के बॉलीवुड में डेब्यू के समय विक्की कौशल केवल 15 साल के थे और स्कूल जाते थे। कटरीना कैफ अपने डेब्यू के समय 20 साल की थी। एक्टर ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि स्कूल दिनों से ही वो कटरीना के दीवाने थे।

Happy birthday Vicky Kaushal: Take a look at the actor's cute and adorable childhood photos - News Summed Up

इतना ही नहीं इंटरव्यू में विक्की कौशल ने खुद इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि जब वो एक्टिंग स्कूल में थे तो उन्हें कैमरे को ही हीरोईन मानकर परफॉर्म करने को कहा जाता था। तब वो कैमरे को कैटरीना कैफ समझते थे और कैमरे के साथ कटरीना कैफ के गाने तेरी ओर पर ही परफॉर्म करते थे।

Throwback: When Katrina Kaif confessed she dreams of being married and having kids | PINKVILLA

उन्होंने माना था कि कटरीना उनकी फेवरेट हीरोईन थीं और वो उन्हें काफी पसंद करते थे। यह बात कॉफी विद करण के 2019 वाले सीजन की बात है। पहले शो पर कटरीना आईं। कॉफी विद करण में कटरीना कैफ ने एक सवाल पर कहा था कि वो विक्की कौशल संग काम करना चाहेंगी। जब ये बात करन ने विक्की को बताई तो वो बहुत खुश हुए थे। इसके बाद ही इनके प्यार की शुरुआत हुई थी।

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: The Newlyweds Share Romantic Photos From Their Pre-wedding Festivities

अक्सर कटरीना के घर के नीचे विक्की कौशल की कार नजर आने लगी थी और इनके अफेयर की खबरें चारों तरफ फैल गई थी, लेकिन फिर भी दोनों ने चुप्पी साधे हुए थे। हालांकि आज ये कपल पति-पत्नी बन गया है।

Leave a Comment