हार्दिक के हेलमेट पर लगी उमरान की तूफानी बांउसर, सहम गई वाइफ नताशा दिया ऐसा रिएक्शन

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को सोमवार को खेले गए IPL मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक की तेज गति वाली बाउंसर सीधे हेलमेट पर जा लगी. इस घटना के बाद स्टेडियम में हार्दिक पांड्या को चीयर करने आईं उनकी वाइफ नताशा भी सहम गईं.

हार्दिक पांड्या के हेलमेट पर लगी गेंद
दरअसल, गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी के दौरान 8वें ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक गेंदबाजी के लिए आए. उमरान मलिक ने इस ओवर की पहली ही गेंद काफी तेज गति से बाउंसर डाली जो सीधे हार्दिक पांड्या के हेलमेट पर जा लगी.

वाइफ नताशा ने दिया ऐसा रिएक्शन
हार्दिक पांड्या के सिर पर बाउंसर लगते ही गुजरात टाइटंस टीम के फिजियो मैदान पर आए और हार्दिक पांड्या की जांच करने लगे. इस दौरान स्टेडियम में मौजूद हार्दिक पांड्या की वाइफ नताशा काफी चिंता में नजर आईं. हालांकि इसके बाद हार्दिक पांड्या ने उमरान मलिक के अगले ओवर में 2 चौके लगाकर हिसाब बराबर कर लिया.

https://twitter.com/Raj93465898/status/1513527432678371332?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1513527432678371332%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fsports%2Fipl%2Fsrh-vs-gt-ipl-2022-umran-malik-bouncer-hits-on-hardik-pandya-helmet-wife-natasa-stankovic%2F1149933

पांड्या की धीमी बल्लेबाजी के लिए भी खूब आलोचना हुई
बता दें कि गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मैच में 42 गेंदों में 50 रन ठोक दिए थे, लेकिन उनकी टीम को इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में हार्दिक पांड्या की धीमी बल्लेबाजी के लिए भी खूब आलोचना हुई.

Leave a Comment