6666 के साथ CPL में आया रसेल का तूफान, इमाद वसीम ने लगाई हैट्रिक, 16 छक्कों के साथ मचा कोहराम

कैरेबियन प्रीमियर लीग के 24वें मुकाबले में जमैका तलावाहास की टीम ने सेंट लूसिया की टीम को 55 रनों से हरा दिया.

जमैका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओर में 211 रन बनाए. इसके जवाब में सेंट लूसिया की टीम 18.1 ओवर में 156 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जमैका की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज केनर लेविस ने 56 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर मजबूत शुरूआत दी. उन्होने पहले विकेट के लिए मैकनिज (17) के साथ मिलकर 22 गेंदो पर 55 रन जोड़ दिए. लेविस ने 5 चौकों और 5 छक्को की मदद से 24 गेंदो पर 56 रन बनाए.

इसके बाद ब्रूक (34) और कप्तान रोमन पावेल (22) ने तेजी से रन बनाते हुए टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया. आखिरी ओवरों में आंद्रे रसेल और इमाद वसीम ने तेजी से रन बनाए. रसेल ने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदो पर 4 छक्कों की मदद से 31 रन बनाए. तो वहीं इमाद वसीम ने 10 गेदों पर 3 छक्को की मदद से 27 रन ठोक दिए. उन्होने अंतिम ओवर में कदीम ऐलेन पर लगातार 3 छक्के लगाकर 25 रन कूटे. जमैका तलाहवा की पारी में कुल 16 छक्के लगे.

सेंट लूसिया के गेंदबाज कदीम एलेन और जेवर रॉयल ने 3-3 विकेट लिए. इसके अलावा अल्जारी जोसेफ, रोस्टन चेस और विलियमस को 1-1 सफलता मिली.

लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट लूसिया की टीम 18.1 ओवर में 156 रन पर सिमट गई. टीम के लिए मार्क डायल ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए. इसके अलावा आंद्रे फ्लेचर और रोस्टन चेस ने 30-30 रन की पारी खेली. इमाद वसीम ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके अलावा रसेल और ब्रेथवेट को 2-2 विकेट मिले. एक विकेट परामल को मिला.

Leave a Comment