98 रन जड़ सकीबुल गनी ने रचा इतिहास, 2 पारियों में ठोके 439 रन, 76 छक्के-चौके उड़ाकर मचाई तबाही

बिहार के सकीबुल गनी ने अपने करियर के दुसरे मैच में भी शानदार पारी खेली. अपने डेब्यू मैच में ट्रिपल सेंचुरी जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले बिहार के लाल सकिबुल गनी (Sakibul Gani) ने फिर कमाल किया. सकीबुल गनी ने अपने दूसरे मैच में सिक्किम के खिलाफ 98 रनों की जबर्दस्त पारी खेली.

हालाँकि साकिबुल गनी महज 2 रन से शतक से चूक गये और नर्वस नाइंटीज का शिकर हो गए. बिहार के सकीबुल गनी ने अपनी पारी के दौरान 135 गेंदों पर 18 चौके लगाए. मैच में गनी ने चौथे विकेट के लिए लखन राजा के साथ 57 और बिपिन सौरभ के साथ 5वें विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभाई.

बिहार के सकीबुल गनी ने पिछले मैच में 405 गेंदों पर 341 रनों की शानदार पारी खेली थी. डेब्यू मैच में तिहरा शतक जड़कर गनी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था. गनी महज दो पारियों में ही 66 चौके-छक्के जड़कर 439 रन बना चुके हैं.

गनी ने तिहरे शतक के दौरान दौरान उन्होंने 84.20 की स्ट्राइक रेट से 56 चौके और दो छक्के लगाए थे. आपको बता दें बिहार ने 9 विकेट पर 431 रन बनाकर पहली पारी घोषित की. जवाब में सिक्किम ने दुसरे दिन तक 3 विकेट पर 138 रन बना लिए थे.

Leave a Comment