KKR की तीसरी जीत पर खुश हुए शाहरुख खान, टीम को दी बधाई, बोले- मैं रसेल की तरह डांस व गले लगाना…

आईपीएल 2022 के 14वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से मात दी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट पर 161 रन बनाए. जवाब में कोलकाता ने 16 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर मैच अपने नाम किया.

पैट कमिंस छह छक्के की मदद से 56 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं वेंकटेश अय्यर 41 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 50 रन की पारी खेली. जीत के बाद कोलकाता का खेला काफी खुश नजर आया.

मैच के हीरो कमिंस के चारों और आंद्रे रसेल डांस करते दिखे. वहीं शाहरुख खान ने भी अपनी टीम की जमकर तारीफ की. मैच में KKR के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी MI की शुरुआत निराशाजनक रही. कप्तान रोहित जल्दी ही पवेलियन लौट गये.

दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ी ब्रेविस ने 9 गेंदों पर 29 रन बनाये. वहीं इशान किशन 21 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए. सूर्यकुमार ने 34 गेंदों पर आईपीएल करियर का 14वां अर्धशतक जमाया.

मुंबई की तरफ से तिलक 27 गेंदों पर 38 रन और पोलार्ड पांच गेंदों पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत भी निराशाजनक रही. रहाणे सात जबकि अय्यर 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गये.

बिलिंग्स 12 गेंदों पर 17 रन और राणा आठ रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कमिंस ने 56 रन और वेंकटेस 41 गेंदों पर 50 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.

Leave a Comment