VIDEO:आंद्रे रसेल के ताबड़तोड़ छक्कों से दहला ऑस्ट्रेलिया, तोड़ा धोनी-रोहित व कोहली का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीचे टी 20 सीरीज का आगाज हो गया है|

वेस्टइंडीज ने सेंट लूसिया में खेले गए पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को 18 रनों से शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में रसेल की तूफानी पारी के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए|

जवाब में कंगारू टीम 16 ओवर में 127 रन बनाकर आउट हो गई। वेस्टइंडीज की टीम एक समय ये मुकाबला हार रही थी लेकिन उन्होंने जबरदस्त तरीके से वापसी करते हुए आखिरी ओवरों में मैच अपने नाम कर लिया। पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज की शुरूआत अच्छी नहीं रही और साउथ अफ्रीका सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले धाकड़ बल्लेबाज लुईस बिना कोई रन बनाये आउट हो गए।

इसके बाद आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल भी सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। लेंडल सिमंस ने 28 गेंद पर 27 रनों की पारी खेली और हेटमायर ने 20 रन बनाए। हालांकि आखिर में तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने 28 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को 145 के स्कोर तक पहुंचा दिया।

कैरेबियाई टीम ने आखिरी 4 ओवर में 44 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। आंद्रे रसेल ने अपनी करियर का 7 वां अर्द्धशतक जड़ा और कई रिकॉर्ड तोड़े| आइए जानें-

आंद्रे रसेल ने तोड़े कई रिकॉर्ड

https://twitter.com/awais_jawad96/status/1413688323508482048

1- आंद्रे रसेल ने अपनी पारी में 5 छक्के जड़कर अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में धोनी (52 छक्कों) को पीछे छोड़ा. रसेल के बाद टी 20 क्रिकेट में 55 मैचों में 53 छक्के हो गये हैं.

2- आंद्रे रसेल ने अपनी अर्द्धशतकीय पारी में 5 सिक्स जड़कर टी 20 क्रिकेट 2021 में सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में भारत के कोहली (9 छक्के) और रोहित शर्मा (6 छक्के) को पीछे छोड़ दिया.

Leave a Comment