ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दुसरा टी 20 मैच खेला गया.
इस मैच में के बार फिर वेस्टइंडीज की टीम ने जीत हासिल की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 196 रन बनाये. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के सामने 19.2 ओवर में 146 रन पर सिमट गयी.
बात करे मैच कि तो वेस्टइंडीज की टीम की मैच में बल्लेबाजी की शुरुआत साधारण रही लेकिन अंत उसने बड़ा ही ध’मा’के’दा’र तरीके से किया. इसमें उसके मिडिल ऑर्डर के 3 बल्लेबाजों हेटमायर, ब्रावो और रसेल का बड़ा योगदान रहा.
हेटमायर ने 36 गेंदों पर 4 गगनचुंबी छक्कों के साथ 61 रन की धमाकेदार पारी खेली. वहीं हरफनमौला खिलाड़ी ब्रावो और रेसल आखिर तक नाबाद रहे. ब्रावो ने 34 गेंदों पर 3 छक्के के साथ 47 रन बनाए जो कि साल 2016 के बाद T20 की इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका यह बेस्ट स्कोर है.
वहीं रसेल ने 300 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की और सिर्फ 8 गेंदों पर ही 24 रन ठोक दिए. रसेल ने अपनी आतिशी पारी में 2 छक्के और 2 चौके लगाये. जवाब में वेस्ट इंडीज के आजमाए 8 गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की एक न चली.
टीम के टॉप स्कोरर इनफॉर्म शॉन मार्श रहे जिन्होंने सबसे अधिक 56 रन बनाए. इसके बाद कोई और बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका. टीम के 8 बल्लेबाज सिंगल डिजीट पर ही आउट हुए और वहीं दूसरा टॉप स्कोर 19 रन का रहा.
वेस्ट इंडीज की ओर से हेडन वाल्श ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए और वहीं कॉ’ट्रेल ने 2 विकेट चटकाए. वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा T20 13 जुलाई को खेला जाएगा जो कि मेहमान टीम के लिहाज से काफी अहम मैच होगा.
That's the 100-run partnership between these two now, comfortably the highest 4th wicket stand for WI v AUS #WIvAUS pic.twitter.com/3Tt015IYJH
— cricket.com.au (@cricketcomau) July 11, 2021