VIDEO: आंद्रे रसेल का आंधी में उड़ी गेल की टीम, 17 गेंद खेलकर कर दी छक्कों की बारिश, टूटे कई रिकॉर्ड

कैरोबियन प्रीमियर लीग का 21वां मैच जमैका तलाहवा और सेंट किट्स और नेवी पैट्रीओट्स के बीच खेला गया.

इस मैच में सेंट किट्स के आमंत्रण पर जमैका तलाहवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 168 रन बनाए.
जमैका के सलामी बल्लेबाज केनर लेविस (20) और मैककेनिज ने पहले विकेट के लिए 32 गेंदो पर 37 रन की साझेदारी की. मध्यक्रम के बल्लेबाजों में शामारह ब्रोक (43) और कप्तान रोमन पावेल (37) ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदो पर 54 रन जोड़े.

शामारह ब्रोक ने अपनी पारी में 33 गेंदो का सामना करते हुए 4 चौके और 2 छक्कों लगाए. वहीं रोमन पावेल ने 19 गेंदो पर 4 छक्कों और 1 चौके की मदद से 37 रन बनाए. पिछले कई मैचों में खराब प्रदर्शन की वजह से आलोचना झेल रहे आंद्रे रसेल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों पर 28 रन बनाए. रसेल ने अपनी पारी में 2 चौके और छक्के लगाए. जिसके चलते जमैका ने 20 ओवर में 168 रन का स्कोर खड़ा किया.

सेंट किट्स की तरफ से फवाद अहमद, जॉन रोस जागैसर और डोमनिक डार्कस ने 2-2 विकेट लिए. वहीं फेबियन एलन और मीकेरन को 1-1 विकेट मिला. सेंट किट्स की तरफ से फवाद अहमद, जॉन रोस जागैसर और डोमनिक डार्कस ने 2-2 विकेट लिए. वहीं फेबियन एलन और मीकेरन को 1-1 विकेट मिला.

Leave a Comment