VIDEO: लुईस ने मचाया तहलका, 9 छक्के-चौके लगाकर 39 गेंदों में मचाई तबाही, रसेल पर भारी पड़े रेमन

लुईस की दमदार पारी.

कैरोबियन प्रीमियर लीग में शनिवार को हुए पांचवे मैच में सेंट किट्स एंड नेवीस पैट्रीरोट ने गुआना अमेजन को 8 विकेट से हरा दिया. गुआना अमेजन ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 146 रन बनाए. जिसके जवाब में सेंट किट्स ने 18.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाकर मैच जीत लिया.

सेंट किट्स की जीत के हीरो रहे इविन लुईस ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 62 रनों की पारी खेली. उन्होने अपनी पारी में 39 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 5 छक्के लगाए. Image
लुईस ने पहले विकेट के लिए ड्वॉन थॉमस के साथ 113 रन की साझेदारी की टीम की जीत की आधारशिला ऱख दी. थॉमस ने 54 गेंदो पर 55 रन बनाए. अंत ने रदर्फोर्ड ने 14 रन की छोटी पारी खेलकर टीम को 18.5 ओवर में जीत दिला दी.

इससे पहले गुआना अमेजन की टीम ने खराब शुरूआत के बाद हेमराज (39), मोहम्मद हफीज (38 रन 2 चौके 2 छक्के) और निकोलस पूरन (23) की बल्लेबाजी के चलते 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 146 रन बनाए. सेंट किट्स के डोमनिक डार्कस ने 3 और फवाद अहमद ने 2 विकेट लिए.

आंद्रे रसेल की टीम पर भारी पड़े रेमन रीफर
कैरोबियन प्रीमियर लीग के छठे मुकाबले में बारबडोस रॉयल्स ने त्रिनिडाड नाइट राइडर्स को 15 रन से हरा दिया. बारबाडोस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए. बारबाडोस की तरफ से ग्लेन फिलिप्स ने 46 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली. वहीं 7वें नंबर पर उतरे रीफऱ ने 20 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 31 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करते हुए जमैका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी. पिछले मैच में 14 गेंदों में पचासा जड़ने वाले आंद्रे रसेल को रीफर ने पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट कर दिया. Image
रीफर ने तीन विकेट लिए जबकि मोहम्मद आमिर और तिसारा परेरा को दो-दो विकेट मिले जबकि मोहम्मद आमिर और तिसारा परेरा को दो-दो विकेट मिले.

Leave a Comment