VIDEO:CPL में आया क्रिस गेल का तूफ़ान, ब्रावो ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, टूटा बाबरआजम-मोईन व मिलर का रिकॉर्ड

सीपीएल 2021 के 14वें मैच में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने बारबाडोस रॉयल्स को 2 विकेट से शिकस्त दी।

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 160 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में सेंट किट्स ने आखिरी गेंद पर मैच को अपने नाम कर लिया। गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल को निचले क्रम में आतिशी पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मैच में टॉस जीतने के बाद सेंट किट्स के कप्तान ड्वेन ब्रावो ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बारबाडोस रॉयल्स की टीम के सलामी बल्लेबाज शाई होप सिर्फ 8 रन बनाकर आउट गए।

हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स ने 26 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 30 रन की अहम् पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में दिग्गज ऑलराउंडर स्मित पटेल ने 48 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 54 रनों की आतिशी पारी खेली।

कप्तान जेसन होल्डर ने 7 गेंद पर 19 रन का योगदान देकर बारबाडोस की टीम को 160 के स्कोर तक पहुंचाया। सेंट किट्स की तरफ से कप्तान ब्रावो ने 4 ओवर में महज 26 रन देकर 4 विकेट हासिल किये।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स के सलामी जोड़ी डेवोन थॉमस ने 32 गेंद पर 26 और एविन लुईस ने 11 गेंद पर 19 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये क्रिस गेल ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए 39 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 42 रन की पारी खेली।

हालांकि इसके बावजूद सेंट किट्स ने 98 रन तक अपने छह विकेट गंवा दिए। टीम को आखिरी 29 गेंद पर जीत के लिए 66 रन चाहिए थे और उसके पास सिर्फ 4 विकेट शेष थे। यहांसे शेल्डन ने मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ पारी खेल अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी।

उनके साथ ड्रेक्स ने 15 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाए| गेंदबाज कॉट्रेल ने भी 7 गेंद पर 20 रनों की नाबाद पारी खेली। आखिरी गेंद पर टीम को जीत के लिए 4 रन चाहिए थे और शेल्डन कॉट्रेल ने गगनचुंबी छक्का लगाकर टीम को विजयी बना दिया।

गेल ने इस वर्ष टी 20 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में मिलर को पीछे छोड़ा जबकि सर्वाधिक छक्कों के मामले में मोईन को पीछे छोड़ा| गेल ने इस वर्ष सबसे ज्यादा टी 20 मैच खेलने के मामले में बाबर आजम को पछाड़ा|

Leave a Comment