रवीना टंडन की बेटी राशा करने जा रहीं बॉलीवड डेब्यू, अजय देवगन के भतीजे अमान के साथ एक्शन फिल्म में आएंगी नजर

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा जल्द बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। राशा इस समय 17 साल की हैं और वो ‘काई पो छे’ के डायरेक्टर अभिषेक कपूर की अपकमिंग एक्शन एडवेंचर फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाली हैं। वहीं अजय देवगन के भतीजे अमान देवगन भी इस फिल्म से फिल्मों में एंट्री करने जा रहे हैं।

Raveena tandon daughter rasha thadani turn into beautiful and glamorous  girl, seeing the photo, the fans said – carbon copy - informalnewzइसी साल शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिषेक कपूर ने इस प्रोजेक्ट में काम शुरू कर दिया है। हालांकि फिल्म का टाइटल अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। वहीं कहा ये भी जा रहा है कि इस फिल्म में अजय देवगन का भी एक महत्वपूर्ण रोल होगा। फिल्म से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक इस फिल्म में अजय देवगन पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में नजर आएंगे और उनके लिए एक खास लुक भी डिजाइन किया गया है।

इसमें रवीना टंडन बेटी राशा के साथ ट्वाइनिंग करते हुए दिखाई दे रही हैं।
इसमें रवीना टंडन बेटी राशा के साथ ट्वाइनिंग करते हुए दिखाई दे रही हैं।

Raveena Tandon Daughter Rasha Thadani Is Very Glamorous | सारे स्टारकिड्स  को टक्कर देती हैं रवीना टंडन की बेटी, हुस्न के मामले में मां भी पीछे |  Hindi News,अभिषेक कपूर ने कई लोगों को किया है लॉन्च

फिल्म की कहानी से जुड़ी कोई भी जानकारी अभी तक साझा नहीं की गई है। इस फिल्म की शूटिंग इसी साल गर्मी में शुरू होगी। अमान और राशा की इस जोड़ी को इस साल की मोस्ट अवेटेड लॉन्चिंग बताई जा रही है। अभिषेक ने अब तक सुशांत सिंह राजपूत, फरहान अख्तर, राजकुमार राव, सारा अली खान जैसे कई सेलेब्स को लॉन्च किया है। ऐसे में राशा और अमान की की शुरुआत काफी दमदार होने वाली है।

इस फोटो में अजय देवगन भतीजे अमान देवगन के साथ नजर आ रहे हैं।
इस फोटो में अजय देवगन भतीजे अमान देवगन के साथ नजर आ रहे हैं।

रवीना टंडन भतीजी की शादी में बेटी के साथ इस अंदाज में आई नजररवीना ने शादी से पहले 2 बच्चों को लिया था गोद

अजय देवगन के पास इस प्रोजेक्ट के अलावा, रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ है। इसके अलावा अजय देवगन के पास ‘मैदान’ और ‘भोला’ जैसी बड़ी फिल्में भी हैं। वहीं रवीना की बात करें तो उन्होंने 2004 में अनिल थडानी से शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं- राशा और रणबीर। शादी से पहले एक्ट्रेस ने दो लड़कियों पूजा और छाया को गोद लिया था।