अजय देवगन के ऑनस्क्रीन बेटे-बेटी ने की शादी, अब बनने वाली हैं माँ

पिछली दिवाली पार्टी में जब दृश्यम एक्टर अजय देवगन और इशिता दत्ता मिले, तो उस वक्त इशिता के पति वत्सल सेठ भी मौजूद थे. वत्सल ने जब दिवाली की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, तो मीमर्स इन्हें भाई-बहन कहकर बुलाने लगे थे.

PICS: अजय देवगन को लेकर इशिता दत्ता ने किया बड़ा खुलासा, बताया अपनी शादी से  जुड़ा एक सच - ishita dutta made a big disclosure about ajay devgn told a  truth relatedदृश्यम पर बनने वाले मीम्स पर रिएक्ट करते हुए इशिता कहती हैं, हम सेट पर अक्सर इसकी चर्चा करते थे. मेरा सबसे फेवरेट मीम्स दिवाली पार्टी की एक तस्वीर वाला है. जिसमें मैं और वत्सल(पति) अजय सर संग पोज दे रहे हैं. इस तस्वीर पर कहा गया कि ये दोनों पति-पत्नी कैसे हो सकते हैं क्योंकि टार्जन द वंडर कार में वत्सल बेटा था और दृश्यम में मैं बेटी हूं, तो हमारी शादी कैसे हो सकती है. इस पर अजय सर से चर्चा भी हुई, उन्होंने मुझसे कहा कि तुम तो अडॉप्टेड बेटी हो, तो ये रिश्ता और तुम्हारी शादी जायज है. इस तरह के जोक्स पर हम डिसकस किया करते हैं.

Drishyam 2 स्टार Ishita Dutta ने की प्रेग्नेंसी की घोषणाIshita Dutta Pregnant: अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म ‘दृश्यम (Drishyam)’ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस इशिता दत्ता (Ishita Dutta) ने फैंस को एक गुड न्यूज दी हैं। दरअसल इशिता दत्ता जल्द ही मां बनने वाली हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ, जब हाल ही में एक्ट्रेस मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी के कैमरे में कैद हुईं। इस दौरान इशिता दत्ता अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं। ‘दृश्यम 2’ एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इशिता ने ब्राउन कलर की ड्रेस पहनी है, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो मे इशिता पैपराजी को जमकर पोज देती नजर आ रही हैं। बताते चलें कि इशिता दत्ता मशूहर एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की बहन हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vatsal Sheth (@vatsalsheth)

इशिता दत्ता के इस वीडियो को शेयर करते हुए सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने कैप्शन में लिखा, “इशिता जल्द ही मां बनने वाली हैं।” बता दें कि एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने अभी तक अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं किया है। हालांकि पैपराजी के कैमरे में कैद होकर आखिरकार फैंस को यह खुशखबरी मिल गई है और लोग अब इशिता को कमेंट करके ढ़ेरों बधाइयां दे रहे हैं।

इशिता दत्ता (Ishita Dutta) हुईं स्पॉट

drishyam 2 ishita dutta is pregnant baby bump video goes viral | Ishita  Dutta Pregnant: शादी के 6 साल बाद प्रेग्नेंट हैं इशिता दत्ता, ऐसे खुला  प्रेग्नेंसी का राज | Hindi News, Zee Hindustan ...

इशिता दत्ता (Ishita Dutta) को फैंस ने दी बधाई

इशिता दत्ता की प्रेग्नेंसी को लेकर फैंस एक्ट्रेस को ढ़ेरों बधाइयां दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “वाह कितनी प्यारी लग रही है।” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “आपको बहुत-बहुत बधाई।” हालांकि कुछ लोग इस वीडियो के सामने आने के बाद इशिता दत्ता को ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “विजय सालगांवकर तो शॉक में होगा।” बता दें कि फिल्म ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ में एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने अजय देवगन यानी विजय सालगांवकर की बेटी का किरदार निभाया था। हालांकि अब इसे रोल को लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।