अनन्या पांडे की बहनों की शादी में सुहाना खान लूट ले गईं महफ़िल, साड़ी में बरपाया कहर!

अलाना पांडे के संगीत में पहुंचे ये स्टार्स

अलाना पांडे की शादी चर्चा सोशल मीडिया पर जोरो पर है। अलाना पांडे की एक के बाद एक तस्वीरें सामने आ रही हैं। शादी से पहने होने वाले फंक्शन की तस्वीरों ने सोशल मीडिया गर्दा उड़ा रखा है। इसी बीच अलाना पांडे की संगीग सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इस संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स नजर आए। सुहाना खान से लेकर पलक तिवारी तक ने इस संगीत सेरेमनी से आई तस्वीरों ने सबका दिल जीत लिया। तो चलिए देखते है तस्वीरें।

गौरी खान

Image credit: Instagram

गौरी खान

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान अलाना पांडे के संगीत में एकदम अलग लुक में नजर आई। गौरी खान का ये लुक आते ही छा गया।

अनन्या पांडे

Image credit: Viral Bhayani

अनन्या पांडे

इस फंक्शन में अनन्या पांडे भी नजर आईं। अनन्या पांडे की ये तस्वीर आते ही सोशल मीडिया पर छा गई।

पलक तिवारी

Image credit: Viral Bhayani

पलक तिवारी

एक्ट्रेस पलक तिवारी इस फंक्शन में सूट पहनकर पहुंचीं थी। पलक तिवारी की ये तस्वीरें आते ही छा गई।

राइसा पांडे

Image credit: Viral Bhayani

राइसा पांडे

चंकी पांडे की बेटी राइसा पांडे को इस फंक्शन में सबका ध्यान खींचा। राइसा पांडे बेहद ही प्यारे लुक में नजर आई।

सुहाना खान

Image credit: Viral Bhayani

सुहाना खान

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इस फंक्शन में साड़ी पहने हुए दिखाई दीं। सुहाना खान के इस लुक ने लोगों का दिल जीत लिया।

चंकी पांडे

Image credit: Instagram

चंकी पांडे

चंकी पांडे अपने परिवार के साथ इस फंक्शन में पहुंचे थे। चंकी पांडे इस तस्वीर में एकदम अलग लुक में नजर आएं।

डिनो मोरिया

Image credit: Instagram

डिनो मोरिया

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर डिनो मोरिया भी इस फंक्शन में पहुंचे थे। डिनो मोरिया का ये लुक आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पैप्स को देख भागी राइसा पांडे

Image credit: Viral Bhayani

पैप्स को देख भागी राइसा पांडे

राइसा पांडे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पैप्स को देखकर भागती हुईं नजर आ रही हैं। राइसा पांडे की इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं।

बेहद प्यारी लग रही थी पलक

Image credit: Viral Bhayani

बेहद प्यारी लग रही थी पलक

पलक तिवारी शादी के इस फंक्शन में बेहद प्यारी लग रही थी। पलक तिवारी का ये देसी अवतार लोगों को काफी पसंद आया।