आंखें हैं, देख नहीं सकती, पैर हैं, चल नहीं सकती, मुंह है, बोल नहीं सकती। बताओ क्या है ? | 10 Amazing Paheliyan

आज के पोस्ट में हम देखेंगे 15 Very Intresting Paheliyan और उसके जवाब भरोसा करो ये पोस्ट पढ़ के बहुत मजा आएगा चलो समय न गवाए

 

पहेली 1. ऐसा कौन सा अपराध है जिसे करने की कोशिश की जाए तो उसकी सजा है लेकिन अगर कर लिया जाए तो कोई सजा नहीं ?
जवाब – आत्महत्या

पहेली 2. रोज शाम को आती हूं मैं रोज सवेरे जाती हूं, नींद ना मुझको कभी समझना, यद्यपि तुम्हें सुलाती हूं ?

उत्तर:- रात

पहेली 3. दोवह कौन है जो सुबह से लेकर शाम तक सूरज की तरफ ही देखता रहता है ?

जवाब – सूरजमुखी

पहेली 4. वो क्या है जो खरीदा काले रंग का जाता है, यूज़ करते समय लाल रंग का होता है और फेंकते समय स्लेटी/भूरे रंग का होता है

जवाब – कोयला

पहेली 5. एक गुफा में 32 चोर दिन भर करते काम रात को करते आराम कोई बताए इनका नाम?

जवाब – दांत

पहेली 6. बताओ कौन सा जानवर है ? जो सोते वक्त भी जूते पहन सकता है !

उत्तर:- घोड़ा

पहेली 7. एक किले के दो ही द्वार, उनमें सैनिक लकड़ीदार, टकराए जब दीवारों से, ख़त्म हो जाये उनका संसार.

जवाब – माचिस

पहेली 8. वह क्या है, जिसे बिना छुए या पकड़े तोड़ा जा सकता है?

जवाब – एक वायदा

पहेली 9. ऐसी कौन-सी चीज हैं जो गोल है लेकिन गेंद नहीं, कांच है पर दर्पण नहीं, रौशनी देता हैं लेकिन सूरज नहीं?

जवाब – बल्ब

पहेली 10. आंखें हैं, पर देख नहीं सकती, पैर हैं, पर चल नहीं सकती, मुंह है, पर बोल नहीं सकती। बताओ, मैं कौन हूं?

जवाब –: -गुड़िया

तो आपको ये पोस्ट कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं अगर आपको पसन्द आया तो अपने दोस्तो को भी शेयर कर के बता सकते है और अपना फीडबैक जरूर दीजियेगा हमे सपोर्ट करने के लिए।