Ira Khan Romantic photos: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में रहती हैं। इरा जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। सोशल मीडिया पर शादी की रस्मों की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें कपल रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहा है।
सोशल मीडिया पर इरा खान की तस्वीरें-
इरा खान जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सोशल मीडिया पर लगातार इरा खान नई-नई तस्वीर और वीडियो साझा कर रही हैं।

अब एक बार फिर आयरा ने कुछ फोटोज इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट की है। पहली फोटो में वह पिंक कलर की साड़ी पहले माथे पर बिंदी लगाए और नकली फूलों से बनी ज्वेलरी पहने नजर आ रही हैं। दूसरी फोटो में आयरा मंगेतर नुपुर को किस करती नजर आ रही हैं।
फोटोज को देखकर यूर्जस अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोगों इरा खान को बधाई दे रहे हैं, और कुछ लोगों का कहना है इरा पर शादी तक का भी इंतजार नहीं हो रहा है अभी से इतनी जल्दबाजी ठीक नहीं है।
नंवबर में इरा खान की हुई थी सगाई-
सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग पिछले साल नवंबर में सगाई की थी। इस सगाई में दोनों परिवार के कुछ खास लोग ही शामिल हुए थे। खबर है कि ये कपल 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज करेगा और इसके बाद दोनों की उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग होगी। शादी के फंक्शन 8 से 10 जनवरी तक चलेंगे। शादी के बाद आमिर खान ग्रैंड वेडिंग का रिसेप्शन भी होस्ट करेंगे।