विजय हजारे ट्रॉफी 2021 का तीसरा क्वाटर फाइनल उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया. उत्तर प्रदेश की टीम ने इस मुकाबले में 5 विकेट से जीत हासिल की. क्वाटर फाइनल में पहले खेलते हुए एमपी की टीम ने 49.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 234 रन बनाए.
मध्य प्रदेश की तरफ से शुभम शर्मा ने 83 रन जबकि वेंकटेश अय्यर ने 30 रन बनाए. उत्तर प्रदेश की तरफ से यश दयाल ने 3 और भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट हासिल किये. शिवम मावी ने भी 2 विकेट हासिल किये. उत्तर प्रदेश की टीम ने 5 विकेट पर 237 रन बनाकर मैच जीत लिया.
अक्षदीप नाथ ने सबसे अधिक 78 रन और रिंकू सिंह ने नाबाद 58 रन और समीर रिजवी ने 38 रन की पारी खेली. भुवनेश्वर ने आखिर में 13 गेंदों पर तेजी से 16 रन बनाये. आवेश खान ने 10 ओवर में तीन मेडन रखते हुए 2 विकेट चटकाए.
आपको बता दें विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में आज तीन प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए. विदर्भ, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है.
वहीं कर्नाटक की टीम ने राजस्थान को 8 विकेट से पराजित किया. राजस्थान की टीम ने मैच में पहले खेलते हुए सभी विकेट गंवाकर 199 रन बनाये. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्नाटक ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 2 विकेट पर 204 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.