Salman Khan: बॉलीवुड (Bollywood) के दबंग यानी सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) हाल ही में रिलीज हुई है। ब्लॉकबस्टर फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन किया है। फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की जोड़ी को काफी पसंद किया गया है। सलमान भी अपनी फिल्म की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं और लगातार अपनी फिल्म का प्रमोशन भी कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच सलमान एक अलग वजह से सुर्खियों में छा गए हैं। बता दें कि सलमान की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसे देख फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
Salman Khan ने पहने फटे पुराने जूते
बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) की एक फोटो खूब वायरल हो रही है। सलमान खान की ये फोटो Zoom को दिए एक इंटरव्यू के दौरान की है। फोटो में सलमान अपनी को-स्टार कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और एक फीमेल जर्नलिस्ट के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इस फोटो में यूजर्स की नजरें जहां आकर ठहरी हैं वो है सलमान खान के जूते जो काफी फटे पुराने नजर आ रहे हैं। अब भाईजान की इतनी सादगी देख फैंस उन पर फिदा हो गए हैं और कमेंट्स में जमकर सलमान की तारीफ कर रहे हैं।
फैंस ने की सलमान की सादगी की तारीफ
सलमान खान (Salman Khan) के फटे पुराने जूतों को लेकर एक X यूजर ने ट्वीट कर कहा है जिसमें उन्होंंने लिखा – ‘सलमान भाई ने फटे पुराने जूते पहने हुए हैं। ये आदमी कितना डाउन टू अर्थ है।’ वही एक और यूजर ने कमेंट में लिखा – ‘आप कितने लैजेंड हो’, वहीं,एक और यूजर ने कमेंट किया – वो सलमान खान हैं उन्हें दिखावे की जरूरत नहीं है।
सलमान खान वर्कफ्रंट
वहीं बात करें सलमान खान (Salman Khan) के वर्कफ्रंट की वह हाल ही में ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) फिल्म में नजर आए है। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी नजर आईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान साउथ के जाने माने स्टार रवि तेजा की फिल्म खिलाड़ी के रीमेक में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा सलमान की पाइपलाइन में किक 2 और धाक फिल्म भी है।