इतनी बदल गईं 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस नगमा, शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन देख पहचानना हुआ मुश्किल

Nagma Shocking Transformation: साउथ फिल्म अदाकारा नगमा की हाल ही में लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं। अदाकारा नगमा हाल ही में मुंबई में स्पॉट हुईं। जहां उनकी लेटेस्ट तस्वीरें देख फैंस भी हैरान रह गए। सामने आईं अदाकारा नगमा की लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर आते ही छा गईं। बॉलीवुड और तेलुगु फिल्म एक्ट्रेस नगमा की सामने आईं इन फोटोज में उन्हें पहचानना काफी मुश्किल है। लेटेस्ट फोटोज देख नगमा के डाई हार्ड फैंस भी हैरान रह जाने वाले हैं। अदाकारा नगमा की ये फोटोज आप यहां देख सकते हैं।

नगमा को देखकर लगा शॉक्ड

नगमा को देखकर लगा शॉक्ड

अदाकारा नगमा को देख फैंस को भी शॉक लगा। जिसे देख लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ।

काफी बढ़ गया है नगमा का वजन

काफी बढ़ गया है नगमा का वजन

फिल्म स्टार नगमा का वजन काफी बढ़ गया है। अदाकारा की ये तस्वीरें देख लोग भी हैरान रह गए हैं।

नगमा की फोटोज देख फैंस हुए हैरान

नगमा की फोटोज देख फैंस हुए हैरान

अदाकारा नगमा की फोटोज देख फैंस हैरान हो गए। उनकी तस्वीरों पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

लोगों को नहीं हुआ नगमा की फोटोज पर यकीन

लोगों को नहीं हुआ नगमा की फोटोज पर यकीन

अदाकारा नगमा की इन तस्वीरों को देख लोगों को भी शॉक लग गया। जिसकी फोटोज इंस्टाग्राम पर आते ही छाने लग गई हैं।

वायरल होने लगीं नगमा की फोटोज

वायरल होने लगीं नगमा की फोटोज

अदाकारा नगमा की ये फोटोज इंस्टाग्राम पर आते ही छाने लग गई हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस पहले से काफी अलग लगीं।

एक्टिंग छोड़ चुकी हैं नगमा

एक्टिंग छोड़ चुकी हैं नगमा

बता दें कि 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस नगमा एक्टिंग छोड़ चुकी है। अदाकारा इंडस्ट्री की कभी लीडिंग स्टार हुआ करती थीं।

कभी ऐसी दिखती हैं नगमा

कभी ऐसी दिखती हैं नगमा

खूबसूरत अभिनेत्री नगमा कभी ऐसी दिखा करती थीं। नगमा अपने दौर की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थी। यही वजह है कि लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने थे।

ज्योतिका के साथ मुंबई में दिखीं नगमा
Image credit: Viral Bhayani

ज्योतिका के साथ मुंबई में दिखीं नगमा

अदाकारा नगमा इस दौरान अपनी बहन ज्योतिका के साथ नजर आईं। इस दौरान एक्ट्रेस ज्योतिका भी पहले से काफी अलग नजर आईं।