भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) इन दिनों कई वजहों से चर्चा में हैं. एक तरफ काजल की लव लाइफ पर बातें हो रही हैं. दूसरी ओर काजल अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर लाइमलाइट में हैं. इस बीच काजल राघवानी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है. इस फोटो को देखने के बाद उन्हें लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं. चलिये जानते हैं कि एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पोस्ट में क्या खास है.
चूल्हे पर खाना बनाती दिखीं काजल
काजल राघवानी भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. काजल जल्द ही मेरे हसबैंड की शादी फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वो निरहुआ और आम्रपाली के साथ अहम भूमिका निभाती दिखाई देंगी. अब आते हैं काजल राघवानी की पोस्ट पर. हाल ही में काजल ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है. इस तस्वीर में वो हंसते-मुस्कुराते चूल्हे पर खाना बनाती दिख रही हैं.
मेहंदी ग्रीन कलर की साड़ी में काजल की सादगी लोगों को खूब भा रही है. फोटो शेयर करते हुए काजल लिखती हैं, सुबह का नाश्ता मेरे घर पधारो. काजल की फोटो देखकर लोग तरह-तरह के कायस लगा रहे हैं. वैसे अगर आप भी ये सोच रहे हैं कि एक्ट्रेस ने ग्लैमर वर्ल्ड छोड़कर गांव की लाइफ को अपना लिया है, तो ऐसा नहीं है. इस फोटो की हकीकत कुछ और है.
क्या है फोटो की सच्चाई?
काजल राघवानी की फोटो देख कर कई लोग सोच में पड़ गये हैं. असल में ये तस्वीर उनकी अपकमिंग फिल्म के सेट की है. काजल राघवानी की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग यूपी के आजमगढ़ में हो रही है. वो अकसर ही फिल्म के सेट से फोटो शेयर करती रहती हैं. यानी काजल राघवानी भोजपुरी इंडस्ट्री से अलग नहीं हुई हैं. इसलिये घबराने वाली बात नहीं है.
वहीं अगर काजल राघवानी की लव लाइफ पर नजर डालें, तो इन दिनों उनके और प्रदीप पांडे चिंटू के अफेयर की चर्चा हो रही है. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों रिश्ते में हैं. अब इस बात में कितनी सच्चाई है. ये सिर्फ कपल ही बता सकता है.