एक औरत कोक पी रही थी उसमे एक मचछर गिर गया…

Funny Jokes in Hindi: जिस तरह अच्छा खान-पान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार हंसी भी व्यक्ति को हेल्दी रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो मानसिक तनाव से दूर रह सकते हैं। आइए पढ़ते हैं सोशल मीडिया पर वायरल जोक्स और चुटकुले।

Funny Jokes in Hindi: भक्‍त: भगवान मैं पापी हूँ मुझे दर्द दो- दुख दो, मुझे  बर्बाद कर दो.... - Tapti Darshan

भक्‍त: भगवान मैं पापी हूँ
मुझे दर्द दो,
दुख दो मुझे बर्बाद कर दो,
परेशानी दो, मेरे पीछे भूत लगा दो
भगवान: अबे एक लाइन में
बोल ना की बीवी चाहिए।

 

भूत का बेटा अपने पापा से
बोला हम कितने डरावने है
भूत- बेटा ज्‍यादा घमंड नहीं
करते
अभी तूने लड़कियों का
बिना मेकअप नहीं देखा

 

नई-नई शादी हुई
पति सुबह-सुबह अपनी
सोई हुई पत्‍नी पर पानी डाल देता है..
पत्‍नी:- नींद में से उठती हुई
गुस्‍से में पानी क्‍यों डाला..?
पति:- तेरे बाप ने बोला था,
की दामाद जी मेरी बेटी
फूल की कली हे उसे,
मुरझाने मत देना
इसीलिए।

 

एक जमाना था जब प्‍यार में
लोग अमर होते थे।
फिर समय आया लोग प्‍यार में
अंधे हो होते थे।
अब ये जमाना आ गया कि
लोग तोतले हो जाते है।
मेले बाबु ने ताना थाया 

 

आदमी शादी के पहले शेर होता है
और शादी के बाद
शेर तो शेर ही रहेगा
शादी के बाद भी शेर ही रहता है
तो फरक क्‍या हुआ?
फरक,फरक सिर्फ
शादी के बाद
शेर पर दुर्गा बैठ जाती

Funny Jokes in Hindi: थोड़ी देर बाद फिर अनजान नंबर से कॉल आया। लड़की - क्‍या आप शादीशुदा हो?

पापा- बेटा आज
तेरी मम्‍मी इतनी चुप-चुप क्‍यों बैठी है?
बेटा – मेरी गलती से
पापा – नालायक,
ऐसा क्‍या किया तूने
बेटा – मम्‍मी ने लिपस्‍टिक
मांगी थी… मैंने गलती से फेवीकिक दे दी
पापा – जुग-जुग जियो मेरे लाल…
भगवान ऐसा बेटा सबको

Funny Jokes in Hindi: भक्‍त: भगवान मैं पापी हूँ मुझे दर्द दो, दुख दो मुझे बर्बाद कर दो...ण