एक बार एक आदमी जंगल में जा रहा था। अचानक शेर देखकर सांस रोककर जमीन में लेट गया। ये देख कर शेर आया …

कभी-कभी मन खुश रहने के बहाने ढूंढता है क्योंकि हर वक्त इंसान यूंही बिना किसी वजह के खुश नहीं रह सकता और आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुश रहना बहुत जरूरी है. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए खुश रहने की वजह लेकर आये हैं. जी हां, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ते ही आपका मन खुश हो जाएगा. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

शादी के लिए लड़की वाले पप्पू को देखने गए.

लड़की वाले- देखिये जी, हमें लड़का पसंद नहीं है.

तभी पप्पू के पापा बोले…

पप्पू के पापा- लड़का तो हमें भी पसंद नहीं है…

अब क्या करें घर से निकाल दें!!

मालकिन- तुम बाथरूम में क्यों घुस आए जब तुम्हें

पता था कि मैं नहा रही थी?

मालकिन- तुम बाथरूम में क्यों घुस आए जब

तुम्हें पता था कि मैं नहा रही थी?

नौकर- माफ करना मालकिन, मुझे लगा शांताबाई है

मालकिन- अच्छा, तो मैं अब शांताबाई से भी गई-गुजरी हूं!

(नोट- महिलाओं को कोई नहीं समझ सकता)

 

बीवी बाथरूम से नहाकर निकली तो पति उसे घूर रहा था

बीवी ने रोमांटिक अंदाज में कहा- क्या इरादा है?

पति ने उसके कान के पास आकर चीखते हुए कहा- मेरे गर्म पानी से

क्यों नहाई

पत्नी- जी सुनो, आपके लिए शर्ट लायी हूं

पति- अरे वाह! बहुत बढ़िया है, कितने की लायी हो?

पत्नी- नौ हजार की साड़ी के साथ फ्री में मिली.

शर्ट बहुत थी इसलिये मुझे मजबूर

होकर साड़ी लेनी पड़ी

बेटा- मम्मी आज क्या बनाया है खाने में?

मम्मी- करेले की सब्जी

बेटा- मुझे नहीं खानी, मैं तो बाहर जा रहा हूं किसी रेस्टोरेंट में

पापा- मेरा जूता लेकर आ

बेटा- नहीं पापा में तो ऐसे ही बोल रहा था.

करेले की सब्जी तो स्वास्थ के लिए अच्छी होती है

पापा- अरे बेटा तू जूता लेकर आ,  मैं भी चलता हूं तेरे साथ रेस्टोरेंट

जब कोई शादीशुदा व्यक्ति किसी काम के बारे में

कहे कि “मैं सोच कर बताऊंगा”

तो इसका सीधा सा मतलब है

कि वो…

“अपनी पत्नी से पूछकर बताएगा”

 

रामू- भाई एक अखबार देना

न्यूज़पेपर वाला- कौन सा अखबार, हिंदी या इंग्लिश?

रामू- अरे भाई कोई सा भी दे दे, मुझे तो बस रोटियां लपेटनी हैं

एक आदमी शराब पीकर बस में चढ़ा और सीट पर बैठ गया.

उसकी पास वाली सीट पर ही साधू बाबा बैठे थे.

उस आदमी को शराब के नशे में देखकर

साधू बाबा बोले- “बेटा तुम नरक के रास्ते पर जा रहे हो”

आदमी- ओये ड्राईवर गाड़ी रोक मैं गलत बस में चढ़ गया हूं.

मुझे तो कहीं और जाना है

एक चोर चोरी करने गया तो उसको मोटी औरत ने पकड़

लिया और उसके ऊपर बैठ गयी.

वो अपने पति से बोली- जल्दी जाओ और पोलिस को बुलाकर लाओ

पति- मेरी चप्पल नहीं मिल रही

चोर बोला- भाई चप्पल मेरी पहन जा लेकिन जल्दी जा…

लड़की- तुम कितने भाई बहन हो?

लड़का- 5

लड़की- क्यों मां-बाप को कोई और काम नहीं था क्या?

लड़का- तुम कितने हो?

लड़की- एक

लड़का- क्यों मां बाप में दम नहीं था क्या?