Virat Kohli: इंग्लैंड और भारत के बीच इस समय 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के पहले 2 मुकाबलों के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान पहले ही कर दिया गया था. भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने विराट कोहली को भी पहले 2 मुकाबलो में मौका दिया था.
लेकिन विराट कोहली ने किसी जरूरी काम की वजह से उन्होंने ब्रेक ले लिया है. दरअसल, विराट कोहली किसी पर्सनल काम की वजह से टेस्ट सीरीज नहीं खेल रहे हैं. वहीं इस समय सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा एक बेबी के साथ नज़र आ रही हैं.
क्या विराट कोहली फिर बने पापा?
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने शानदार खेल प्रदर्शन के दम पर पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है और इसी वजह से इंग्लैंड के खिलाफ जब वो टेस्ट सीरीज नहीं खेल रहे हैं तो फैंस काफी ज्यादा उदास नज़र आ रहे हैं.
हालांकि, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की पत्नी एक बेबी के साथ नज़र आ रही है. जिसको देखने के बाद से फैंस दावा कर रहे हैं कि विराट कोहली फिर से पापा बन गए हैं. लेकिन विराट कोहली ने अब तक इसको लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है.
वामिका को मिला छोटा भाई
सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा की जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें जो बेबी दिखाई दे रहा है उसको फैंस वामिका का छोटा भाई बता रहे हैं. फैंस दावा कर रहे हैं कि अनुष्का शर्मा ने एक बेटे को जन्म दिया है. लेकिन फैंस के इन बातों में कितना सच्चाई है. इसके अंदाजा लगाना मुश्किल है.
क्योंकि ना तो भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ना ही उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इसको लेकर कोई खुलासा किया है. हमारी संस्थान भी अनुष्का शर्मा के इस तस्वीर को लेकर अब तक किसी भी तरह का कोई खुलासा नहीं हुआ है.