कभी करती थीं 300 रुपए की जॉब, पिता रेहड़ी पर बेचते थे जूते, आज 24 साल कि उम्र में ‘कच्चा बादाम गर्ल’ बनी बिज़नेसवुमेन

अंजलि अरोड़ा आज के समय में किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है और वह एक मशहूर इनफ्लुएंसर भी है। बता दे कि कुछ वक्त पहले उन्होंने दिल्ली में करोड़ों का घर लिया और अब 24 साल की उम्र में खुद का सेलून खोल लिया, जिसकी तस्वीरों को उन्होंने शेयर किया।
Anjali Arora Turns Influencer To Businesswomen Inaugurate Luxury Salon
1/10
सोशल मीडिया की कच्चा बादाम गर्ल यानी कि अंजलि अरोड़ा आज के समय में किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है।
Anjali Arora Turns Influencer To Businesswomen Inaugurate Luxury Salon
2/10
लेकिन अब वह सिर्फ एक इनफ्लुएंसर ही नहीं बल्कि एक बिजनेस वूमेन बन चुकी है। दरअसल हाल ही में उन्होंने अपना एक नया सेलून खोल लिया है।
Anjali Arora Turns Influencer To Businesswomen Inaugurate Luxury Salon
3/10
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अंजलि अरोड़ा ने फादर्स डे के मौके पर इस सेलून के उद्घाटन की तस्वीरों को शेयर किया। जिसमें वह अपने पिता के साथ में केक काटती हुई नजर आई।
Anjali Arora Turns Influencer To Businesswomen Inaugurate Luxury Salon
4/10
इसी के अलावा अंजलि अरोड़ा ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि “बापू सच्ची आपके बिना मेरी कोई औकात नहीं है। हैप्पी फादर्स डे और हर तरह से मेरा सपोर्ट और मेरे सपनों को सर्च करने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।”
Anjali Arora Turns Influencer To Businesswomen Inaugurate Luxury Salon
5/10
दरअसल आपको बता दें कि अंजलि अरोड़ा ने आतिवा लग्जरी ब्यूटी सेलून को दिल्ली के कालकाजी प्लेस में खोला है।
Anjali Arora Turns Influencer To Businesswomen Inaugurate Luxury Salon
6/10
जिसकी तस्वीरें को भी उन्होंने शेयर किया। एक्ट्रेस ने वाहेगुरु का आशीर्वाद लिया और पूजा पाठ के साथ अपने बिजनेस को शुरू किया।
Anjali Arora Turns Influencer To Businesswomen Inaugurate Luxury Salon
7/10
इस दौरान अंजलि अरोड़ा के सपोर्ट में उनके बॉयफ्रेंड आकाश भी दिखे और दोनों ने मिलकर भंडारा भी करवाया।
Anjali Arora Turns Influencer To Businesswomen Inaugurate Luxury Salon
8/10
इसी के अलावा अंजलि ने इससे पहले दिल्ली में करोड़ों का घर भी खरीदा और इसकी भी झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के जरिए शेयर की थी।
Anjali Arora Turns Influencer To Businesswomen Inaugurate Luxury Salon
9/10
अभी के समय में अंजलि अरोड़ा सिर्फ 24 साल की है और ऊंचाइयों की सीढ़ी चढ़ती चली जा रही है। एक वक्त था जब उनके पिता रेहडी पर जूते बेचते थे।
Anjali Arora Turns Influencer To Businesswomen Inaugurate Luxury Salon
10/10
अंजलि भी ₹300 की जॉब करती थी और रील्स के जरिए फेमस हुई। अभी के समय में वह लाखों की कमाई कर रही है और करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकिन बन गई है।